सीकर में होली की धूम, लड़कियों ने किया रेन डांस:गोपीनाथ मंदिर ने महिलाओं ने खेली फूलों की होली, नेताओं ने दी शुभकामनाएं
सीकर में होली की धूम, लड़कियों ने किया रेन डांस:गोपीनाथ मंदिर ने महिलाओं ने खेली फूलों की होली, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

सीकर : सीकर में आज धूलंडी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही युवकों व युवतियों की टोलियों के झुंड एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं होली के पर्व पर शहर के प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है और लोग मंदिरों में गुलाल-फूलों से होली खेल रहे हैं।

सीकर के लोहिया रिसोर्ट में युवतियों ने डीजे की बीट पर रेन डांस के खूब मजे लिए और जमकर हिंदी, पंजाबी, इंग्लिश गानों पर ठुमके लगाए। वहीं महिलाओं ने गोपीनाथ जी मंदिर में फूलों से होली खेलकर फागोत्सव मनाया। शहर भर में होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। होली के रंग में हर कोई रंगा हुआ नजर आ रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वही होली का आनंद लेने में नेता भी पीछे नहीं है। होली पर पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड अमराराम, भाजपा प्रत्याशी सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अपने कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर रंगोत्सव की बधाई दी और मिठाई खिलाई।







