जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के नवलगढ़ उपखंड के टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत मानव शृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। विद्यालय के बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर मतदान लिखा। इस मौके पर प्रिंसिपल संजू नेहरा ने बताया कि विधानसभा चुनावों में भी स्कूल स्टाफ व बच्चों ने ग्रामीणों के बीच जाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया था। जिसका सकारात्मक परिणाम रहा। इस बार भी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बच्चों को भी बताया जा रहा है कि जब उनकी उम्र 18 साल हो जाए। वे अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाना और फिर चुनावों में अपना मतदान करने से ना चूके।
इस मौके पर व्याख्याता मोनिका, संदीप कुमार, अर्पणा सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, अंजू स्वामी, ताराचंद डूडी, सतीश कुमार पालीवाल, रामलखन सैनी, लक्ष्मणराम, शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह, मनोज कुलदीप, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।