[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोचिंग छात्र को बचाया, काउंसिलिंग करवाई:दोस्त को वीडियो मैसेज कर लिखी थी तनाव की बात, मोबाइल भी कर लिया था बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोचिंग छात्र को बचाया, काउंसिलिंग करवाई:दोस्त को वीडियो मैसेज कर लिखी थी तनाव की बात, मोबाइल भी कर लिया था बंद

कोचिंग छात्र को बचाया, काउंसिलिंग करवाई:दोस्त को वीडियो मैसेज कर लिखी थी तनाव की बात, मोबाइल भी कर लिया था बंद

कोटा : कोटा के जवाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र कोई गलत कदम उठाता उससे पहले ही पुलिस ने छात्र को दस्तयाब कर लिया। उसकी काउंसिलिंग करवाई और घरवालों को सूचना दी। समय रहते पता लगने से एक कोचिंग छात्र को बचाया जा सका। जवाहर नगर थाने के एसआई गोपाल ने बताया कि मंगलवार देर रात को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक छात्र तनाव में है और उसका मोबाइल बंद है।

दरअसल, कोटा के विज्ञाननगर में रहकर एक नाबालिग छात्र दो साल से जेईई की तैयारी कर रहा है। मंगलवार रात को उसने राजीव गांधी नगर में रहने वाले अपने एक दोस्त को वीडियो मैसेज भेजा। उसमें वह बोल रहा था कि वह पढाई करता है लेकिन उसके कुछ समझ नही आता। जिसकी वजह से वह टेंशन में रहने लग गया है तनाव उस पर हावी हो रहा है। इसके बाद छात्र ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। उसके दोस्त ने वीडियो देखा तो वह घबरा गया। उसने तुरंत कोटा पुलिस के कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी दी।

कंट्रोल रूम से जानकारी जवाहर नगर थाने में दी गई। जिसके बाद थाने से एसआई गोपाललाल, स्पेशल टीम के धर्मेन्द्र व स्टॉफ मौके पर पहुंचा। छात्र के दोस्त के पास पहुंचकर छात्र के बारे में जानकारी जुटाई और उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद छात्र को राजीव गांधी नगर मेन रोड पर दस्तयाब कर लिया गया। छात्र को सरंक्षण में लेकर कोचिंग संस्थान में जानकारी दी गई। कोचिंग संस्थान से टीम पहुंची और कउंसलिंग के लिए छात्र को लेकर गई।

Related Articles