वीडियो जारी करके बोलीं प्रिया- मुझसे पूछे बिना लिस्ट में मेरा नाम, मैंने BJP ज्वाइन नहीं की
अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल ने भाजपा में शामिल होने की खबरों को सिरे से नकार दिया है। इस बारे में एक वीडियो जारी कर प्रिया ने कहा कि मैं हनुमान बेनीवाल की रालोपा के साथ हूं, मैंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है।

जयपुर : लोकसभा चुनावों से पहले बाहरी नेताओं के भाजपा में शामिल होने वालों की सूची में एक नाम अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया मेघवाल का भी था, हालांकि वे मंच पर मौजूद नहीं थीं। अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है, उनका नाम उनसे पूछे बगैर ही लिस्ट में डाल दिया गया।
बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल कुछ कह रही है सुनिए…
प्रिया सिंह का नाम हाल में बीजेपी जॉइन करने वालों की लिस्ट में था लेकिन उन्होंने बीजेपी जॉइन नहीं की. pic.twitter.com/09qwKygyuI
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) March 19, 2024
वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ हूं और मैंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है। भाजपा ने मेरी अनुमति के बिना ही मेरा नाम अपनी सूची में डाल दिया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर बीजेपी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।