आज होनी थी भाई की सगाई, बहन गहने लेकर फरार:घर में रखे 2.90 लाख कैश भी ले गई, भाई ने थाने में करवाया चोरी का मामला दर्ज
आज होनी थी भाई की सगाई, बहन गहने लेकर फरार:घर में रखे 2.90 लाख कैश भी ले गई, भाई ने थाने में करवाया चोरी का मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना भाई की सगाई के लिए रखे सोने चांदी के जेवरात और 2 लाख 90 हजार रुपए बहन लेकर फरार हो गई। भाई ने अपनी सगी बहन के खिलाफ सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया हैं। मामला नीमकाथाना के भितरली गावड़ी का हैं।
पीड़ित दिनेश स्वामी पुत्र उमेद स्वामी ने बताया कि आज रविवार को लोहार्गल में मेरी सगाई होनी थी, लेकिन 16 मार्च को घर पर चोरी हो गई। पीड़ित उस वक्त घर से बाहर गया था। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि घर पर कोई नही था परिवार के सब लोग खरीददारी करने के लिए गए हुए थे। उस वक्त बहन प्रियंका उर्फ टिंका पुत्र उमेद स्वामी (21) घर पर थी उस ने सगाई कार्यक्रम के लिए घर पर रखे जेवरात चांदी की पायजेब, सोने की अगुँठी, सोने का मंगलसुत्र और पातडी सहित नगदी 2 लाख 90 हजार रूपये लेकर फरार हो गई।
पीड़ित दिनेश ने अपनी बहन के खिलाफ नीमकाथाना के सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार चोरी के मामले की जांच कर रहे हैं।