बुद्ध विहार जय पहाड़ी में मनाई मान्यवर काशीराम साहब की जयंती
बुद्ध विहार जय पहाड़ी में मनाई मान्यवर काशीराम साहब की जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : बुद्ध विहार जय पहाड़ी मैं बामसेफ, डीएस 4 ओर बहुजन समाज पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब की 90 वीं जयंती पूज्य भंते विनय पाल जी के सानिध्य में मनाई गई। सबसे पहले तथागत बुद्ध और मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बच्चों द्वारा बुद्ध वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ किया। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जॉन प्रभारी बलवीर सिंह काला, नगरपालिका बगड़ पूर्व चेयरमैन सतवीर बरवड़, पवन कुमार बुंदेला, प्रदीप आल्हा ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मान्यवर काशीराम साहब बहुजन समाज के प्रति अपनी नोकरी व अपने घर को छोड़कर समाज के प्रति पूरा जीवन समर्पित किया।
इस अवसर पर विकास आल्हा, रोहिताश बोयल, मनोज कुमार, सांवित्री, किताब, संतरा, जग्गी, रहीसा, चंद्रकला, विमला, प्रेम, सुनीता, आदि मौजूद थे उपासक दुर्गाप्रसाद बौद्ध ने धन्यवाद ज्ञापित किया अंत में मिठाई वितरित की गई।