[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में हीरोइन सप्लाई करने वाला ड्रग माफिया गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए भेष बदल कर भाग रहा था, 4 माह से फरार था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में हीरोइन सप्लाई करने वाला ड्रग माफिया गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए भेष बदल कर भाग रहा था, 4 माह से फरार था

सीकर में हीरोइन सप्लाई करने वाला ड्रग माफिया गिरफ्तार:पुलिस से बचने के लिए भेष बदल कर भाग रहा था, 4 माह से फरार था

सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीरोइन सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार माह से फरार चल रहा था। पकड़ा गया आरोपी अपना भेष बदल कर भाग रहा था।

गोकुलपुरा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवंबर 2023 को पुलिस ने जयपुर-बीकानेर बाईपास रोड पर आरोपी ज्ञानचंद से 5.6 ग्राम व इमरान खान से 6.5 ग्राम हीरोइन बरामद की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि कुलदीप खीचड़ नाम का व्यक्ति सीकर शहर में हीरोइन सप्लाई करता है।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कुलदीप खीचड़ को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी कुलदीप खीचड़ इससे पहले भी सीकर में कई जगह हीरोइन सप्लाई कर चुका है। वहीं आरोपी कुलदीप पुलिस इन्वेस्टिगेशन का पता चलने पर अपना भेष बदल कर पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर-बीकानेर बाईपास गोकुलपुरा की तरफ से बस में बैठकर भागने की फिराक में निकला है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप खीचड़ (42) निवासी बस डिपो के पास सीकर के रूम में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related Articles