राजू कसाना रामनगर बने यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव
राजू कसाना रामनगर बने यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : नीमकाथाना युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए खेतड़ी के रामनगर निवासी राजू कसाना को जिला महासचिव का दायित्व दिया गया। नए दायित्व मिलने पर खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर व खेतड़ी कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा प्रधान प्रकाश अवाना सरपंच नांगलिया, चुन्नीलाल जसरापुर, संदीप शेखावत सरपंच, रोहिताश गुर्जर सरपंच कांकरिया, शंकरलाल सरपंच बिलवा, जितेंद्र चावरिया सरपंच बड़ाऊ, धर्मवीर दुधवा,दयानन्द लम्बा गोठड़ा, शीशराम मानोता, श्रवणदत नारनोलिया, कृष्ण बाडलवास द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी ओर अपेक्षा की आप कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।