समाजसेवी बसावतिया का किया अभिनंदन
समाजसेवी बसावतिया का किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनू : मंड्रेला रोड स्थित बिड़दी चंद कुंआ परिसर स्थित मंदिर में विराजमान त्रिवेणीधाम के महान संत श्री श्री 1008 काठिया बाबा की और से समाजसेवी महेश बसावतिया का अभिनंदन किया गया । विदित हो महेश बसावतिया संतो के सानिध्य में सनातन धर्म के वाहक के तौर पर जिले में अनगिनत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवा चुके हैं । झुंझुनू में कोई भी धार्मिक आयोजन में महेश बसावतिया की उपस्थिति रहती है । काठिया बाबा ने बसावतिया को साफा और दुपट्टा पहनाकर कर अभिनंदन किया । इस आयोजन में आचार्य पंडित मणिशंकर सहल, राकेश व्यास, अजय ढंड सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।