तेजस क्रैश का लाइव VIDEO:डेढ़ किलोमीटर पहले पायलट बाहर निकले; दीवार से टकराते ही बना आग का गोला
तेजस क्रैश का लाइव VIDEO:डेढ़ किलोमीटर पहले पायलट बाहर निकले; दीवार से टकराते ही बना आग का गोला

जयपुर : राजस्थान के पोकरण में हुए ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस फाइटर जेट मंगलवार को रहवासी इलाके में क्रैश हो गया। तेजस विमान जैसलमेर शहर से 2 किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल के एक कमरे में घुस गया।
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इधर, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। ये दो वीडियो हादसे से कुछ देर पहले के है। पहले वीडियो में पायलट पैराशूट से एग्जिट करते हुए नजर आ रहा है। वहीं दूसरा वीडियो क्रैश में है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि तेजस रहवासी कॉलोनी की तरफ बढ़ता हुआ क्रैश हुआ और आग का गोला बन गया।
दरअसल, ये हादसा मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पायलट को हादसे वाली जगह से डेढ़ किलोमीटर दूर सुरक्षित मिले, जिसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया।

दो वीडियो में आया सामने, कैसे हुआ हादसा
घटना के कुछ देर बाद ही दो वीडियो सामने आए। ये वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाए, जिनका कहना था कि हवा में ही पायलट पैराशूट से एग्जिट हो गया था। इसके बाद फाइटर प्लेन तेजी से भील समाज के हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगा। कुछ समझ पाते इससे पहले ही तेज धमके के साथ आसमान में आग का गोला बना।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी। गौरतलब है कि जहां ये हादसा हुआ वहां शहर की दो बड़ी कॉलोनी लक्ष्मीचंद सावल और जवाहर कॉलोनी है। गनीमत रही कि प्लेन दीवार से टकरा कमरे में घुस गया।
फोटो-वीडियो में देखें इस हादसे की पूरी कहानी…।



