सरपंच की मनमानी से नाराज उप सरपंच टावर पर चढ़ा:पंचायत के रिकार्ड और आबादी भूमि की नीलामी निरस्त करने की मांग
सरपंच की मनमानी से नाराज उप सरपंच टावर पर चढ़ा:पंचायत के रिकार्ड और आबादी भूमि की नीलामी निरस्त करने की मांग

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में सरपंच की मनमानी से नाराज होकर उप सरपंच मंगलवार को टावर पर चढ़ गया। इस दौरान उप सरपंच ने आबादी भूमि की नीलामी निरस्त करवाने और पंचायत के रिकार्ड की जांच करवाने की मांग रखी, जिसको लेकर शाम तक पुलिस से समझाइश का दौर जारी रहा।

मामला जहाजपुर थाना क्षेत्र के पीपलूंद का है, जहां उप सरपंच सावन टांक दोपहर को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उप सरपंच पिछले कुछ समय से पंचायत के कामकाज को लेकर सरपंच वेद प्रकाश खटीक से नाराज चल रहा था।
इस दौरान टांक ने ग्राम पंचायत के अंदर आबादी भूमि की नीलामी को निरस्त करने, कोरम की बैठक आयोजित नहीं करवाने, पंचायत के रिकॉर्ड और नरेगा योजना में पंचायत के कार्यों की जांच करवाने की मांग रखी।

जानकारी के अनुसार उप सरपंच को 7 मार्च को सरपंच द्वारा मानहानि का नोटिस भी दिया गया था। जानकारी मिलने पर तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा और पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और टांक को टावर से नीचे उतारने के लिए वार्ता का दौर जारी है।