बालिका शिक्षा से ही समाज की शैक्षिक स्थिति में सुधार संभव : सहारण
विधायक हरलाल सहारण ने राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना अन्तर्गत बालिकाओं को वितरित की स्कूटी

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में मंगलवार को विधायक हरलाल सहारण ने राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में संचालित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना अन्तर्गत छात्राओं को स्कूटी वितरित की। इस दौरान जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू पंचायत समिति प्रधान दीपचन्द राहड, पंचायत समिति सदस्य विक्रम कोटवाद, अभिषेक चोटिया, दीनदयाल, सुरेश सारस्वत आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ रहे।
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का मेधावी छात्राओं को समुचित लाभ मिले। बालिका शिक्षा से ही समाज की शैक्षिक स्थिति में सुधार संभव है। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठायें तथा इन योजनाओं का समाज में प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन स्कूटियों का महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए एवं अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सदुपयोग करें। विधायक सहारण ने महाविद्यालय के विकास एवं उन्नयन में विधायक कोटे से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने विधायक सहारण से महाविद्यालय में संकाय सदस्यों के साथ ही शरीरिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष के रिक्त पदों पर पदस्थापन करने का अनुरोध किया।
प्राचार्य शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत जिले की कुल 140 प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।
प्रो संतलाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डॉ मधुसूदन प्रधान ने राज्य सरकार की स्कूटी योजना के बारे में जानकारी दी। इस स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सत्र 2021-22 की शेष रही 48 स्कूटी व सत्र 2022-23 की 92 स्कूटियों का वितरण किया गया। रविन्द्र कुमार शर्मा एवं विनीता पारीक ने छात्राओं के पंजीयन का कार्य किया तथा टीवीएस स्कूटी एजेंसी की ओर से राकेश कस्वां, सुरेन्द्र बुडानियां व उषा कुमारी ने दस्तावेज सत्यापन का कार्य सम्पन्न किया।
इस दौरान डॉ सरोज हरित, डॉ दिनेश कुमार चारण, डॉ एस डी सोनी, डॉ प्रशान्त शर्मा, डॉ महेन्द्र कुमार खारड़िया, उम्मेद सिंह गोठवाल, डॉ रूपा शेखावत, डॉ ट्विंकल शर्मा, डॉ संजु झाझड़िया, डॉ संजय कुमार, लालचन्द चाहर, डॉ सुनील कुमार, मो जावेद खान, चन्द्र प्रकाश बारूपाल, नरेश कुमार, बुद्ध कुमार, एवं महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ. अरविन्द शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ सुमेर सिंह ने किया।