नीमकाथाना में युवा कांग्रेस सम्मेलन 14 को:लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा, प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे शामिल
नीमकाथाना में युवा कांग्रेस सम्मेलन 14 को:लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा, प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे शामिल

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला स्तरीय युवा कांग्रेस का सम्मेलन 14 मार्च को होगा। आशीर्वाद गार्डन में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विधायक ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
प्रभारी ने कहा कि नीमकाथाना जिले में युवा कांग्रेस का प्रथम जिलास्तरीय सम्मेलन होगा जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश का नेतृत्व और कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए मंथन होगा। यह कार्यक्रम करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा। जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने कहा कि कांग्रेस की रीति नीति और विचार धारा को लोगो तक पहुंचाएंगे। इसके लिए गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा, दिपेन्द्र दिवाच, अनिल काजला, अनुप पटेल, श्रीराम गुर्जर, राकेश नटवाडिया, विकास बिजारणियां, राजू कसाणा, मनिष सैनी, रोहित मीणा, पुषेन्द्र मीणा, हंसराज मीणा, अभिलाष सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।