सड़क किनारे दबी लड़की की लाश का मामला:18 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई है मृतका की पहचान, एसपी ने की 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा
सड़क किनारे दबी लड़की की लाश का मामला:18 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई है मृतका की पहचान, एसपी ने की 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा

सरदारशहर : उपखंड क्षेत्र के भानीपुरा पुलिस थाने इलाके गांव खेजड़ा के पास 18 फरवरी को मिली सड़क के किनारे जमीन में दबी मिली लड़की की 18 दिनों के बाद भी चूरू पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए चूरू एसपी जय यादव ने गुरुवार को लड़की शिनाख्त या जानकारी देने वाले वाले को 5 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है।
यह मामला पूरे प्रदेश स्तर पर संज्ञान में आने के बाद भी आज 18 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लड़की के शव का अंतिम संस्कार 8 दिनों के बाद सरदार शहर में करवाया गया था। घटना के छह दिन के बाद पल्लू के देवासर के गांव के भजनगर गुसाई ने इस लड़की की पहचान अपनी पुत्री सुमन गुसाई के नाम से की थी, लेकिन सुमन अपने प्रेमी के साथ जिंदा मिलने के बाद में इस मामले में नया मोड़ आ गया गया था।
देवासर गांव के ग्रामीणों ने दो दिनों तक भानीपुरा पुलिस थाने में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पुलिस पर आरोपी पकड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन सुमन के जिंदा मिलने पर ग्रामीणों ने इस केस में दबाव बनाना छोड़ दिया।
वहीं पर भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस इस लड़की पहचान करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का सुराग नहीं मिले हैं, जिसके कारण पुलिस को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। लड़की की फोटो को भी संबधित पुलिस थानों में भी भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।