लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 4% बढ़ा DA, इस दिन से होगा लागू
Modi government increased DA : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया। इसके दायरे में एक करोड़ से अधिक कर्मी और पेंशन धारक आएंगे। साथ ही कर्मियों को एरियर के साथ डीए मिलेगा।
DA Hike : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। मोदी कैबिनेट ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को घोषणा की कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी 2024 से सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
पिछले साल अक्टूबर में भी 4% बढ़ा था डीए
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में महंगाई भत्ता में इजाफा किया था। सरकार ने तब भी 4 फीसदी डीए बढ़ाया था, जोकि बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया। इस बार भी सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की है। अब केंद्रीय कर्मियों का डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया।
#WATCH | Union Cabinet approves hike in Dearness Allowance to govt employees and Dearness Relief to pensioners by 4% from January 1, 2024, announces Union Minister Piyush Goyal. pic.twitter.com/IsWUnwBGHW
— ANI (@ANI) March 7, 2024
एक करोड़ से अधिक लोगों को होगा लाभ
एचआरए में भी होगी बढ़ोतरी
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार अगर केंद्रीय कर्मियों का डीए 50 प्रतिशत हो गया है तो एचआरए में भी बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार को फिर अपने कर्मियों के एचआरए में भी इजाफा करना पड़ेगा। इसके तहत कर्मियों को अन्य भत्ते जैसे बच्चों की शिक्षा, यातायात, घर रेंट भी मिलेंगे, जिससे उनके वेतन में जबरजस्त इजाफा देखने को मिल सकता है।