[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माखर की न्यू बहार कॉलोनी में पानी के लिए मचा हाहाकार, आक्रोशित महिलाओं ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माखर की न्यू बहार कॉलोनी में पानी के लिए मचा हाहाकार, आक्रोशित महिलाओं ने किया प्रदर्शन

500 रूपए देकर मंगा रहे पानी का टेंकर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : माखर गांव के ग्रामीण इन दिनों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। न्यू बहार कॉलोनी के ग्रामीण एक-एक मटका पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को कॉलोनी में प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि लम्बे समय से गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पीने का पानी लाने के लिए महिलाओं को दरगाह या फिर पुराना पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है जिससे उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि मुख्य सड़क पर बसे घरों में नहर का पानी आता है मगर न्यू बहार कॉलोनी में नहर का पानी भी लंबे समय से नहीं आ रहा है।

कुछ ही दिनों में रमजान का पवित्र महीना भी शुरू होने वाला है अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो गर्मी के इस मौसम में रोजेदार महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पानी नहीं आने से ग्रामीणों को मजबूरन पांच सौ रूपए देकर टेंकर गिराना पड़ रहा है जिससे कॉलोनी के लोगों पर अनावश्यक आर्थिक भार बढ़ रहा है। आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ लोग तो टेंकर मंगा लेते हैं मगर मजदूर लोग पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि माखर के लोग 2019 से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और जिला मुख्यालय पर आने वाले हर कलेक्टर को इसकी शिकायत की जा चुकी है मगर फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विभाग का घेराव कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पानी की समस्या को लेकर माखर की महिलाओं में काफी आक्रोश नजर आया। इस अवसर पर इमरान खान, जाकिर तेली, आफताब लीलगर, बाबू बैग, अब्दुल रहीम, जाकिर, अकतरी, सरोज, कौशिल्या, जीवणी, सुमन, जरीना, बिबन व सुमन सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Related Articles