गोविंदपुरा की राजकीय स्कूल में इन्वर्टर बैटरी भेंट की
गोविंदपुरा की राजकीय स्कूल में इन्वर्टर बैटरी भेंट की

मलसीसर : अलसीसर पंचायत समिति के गोविंदपुरा निवासी सूबेदार लाल खान पुत्र रसूल खान ने अपनी बेटी शबीना बानो की शादी के अवसर पर गांव की राजकीय सीनियर स्कूल को इन्वर्टर बैटरी भेंट की हैं। इस पर प्रधानाचार्य शाकिर हुसैन, स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीणों ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया है।