14 दिनों से चार्ज देने के लिए भटक रहा पटवारी:जिला परिषद सदस्य करते हैं शिकायत; चार्ज लेने को कोई भी तैयार नहीं
14 दिनों से चार्ज देने के लिए भटक रहा पटवारी:जिला परिषद सदस्य करते हैं शिकायत; चार्ज लेने को कोई भी तैयार नहीं

मलसीसर : झुंझुनूं की मलसीसर तहसील के टमकोर ग्राम पंचायत का पटवारी चार्ज देने के लिए भटक रहा है। 20 फरवरी को पटवारी होशियार सिंह का तबादला हो गया था। इसके बाद से चार्ज देने के लिए पटवारी दर-दर भटक रहा है, लेकिन एक भी पटवारी चार्ज लेने को तैयार नहीं।
सिर पर ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड की गठरी लेकर गिरदावर व तहसीलदार के पास भी गया। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके पीछे की वजह जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद को बताया जा रहा है। आरोप है कि गोकुल चंद की वजह से कोई पटवारी चार्ज लेने को तैयार नहीं है।
पटवारी होशियार सिंह ने बताया- 20 फरवरी को मेरा स्थानांतरण पटवार मंडल नयासर तहसील झुंझुनूं कर दिया गया। तहसीलदार के आदेश निकालने के बाद भी 24 पटवारी में से एक चार्ज लेने को तैयार नहीं है। जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद की राजनीति में बहुत अप्रोच है। वे पटवारी की शिकायत करते रहते हैं। कलेक्टर से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी सभी की शिकायत करते हैं। बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसके डर से कोई भी पटवारी को चार्ज नहीं संभाल रहा है। बार-बार निवेदन करने पर भी पटवारी चार्ज नहीं ले रहा है।
गिरदावर, तहसीलदार से भी चार्ज दिलवाने के लिए निवेदन किया। उन्होंने ने भी असमर्थता जाहिर की। अब वह जिला कलेक्टर से मिलकर समस्या के बारे में अवगत करवाएंगे।