भाजपा प्रत्याशी महेंद्र मालवीय बोले-राम के नाम पर वोट डलवाओ:जो वोट न डाले, वो भगवान के खिलाफ; बच्चों की नमक-मिर्ची का पैसा खा गए बामणिया
भाजपा प्रत्याशी महेंद्र मालवीय बोले-राम के नाम पर वोट डलवाओ:जो वोट न डाले, वो भगवान के खिलाफ; बच्चों की नमक-मिर्ची का पैसा खा गए बामणिया
बांसवाड़ा : ‘हमें वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाना है। इसके लिए राम भगवान के नाम पर वोट डलवाओ। जो वोट नहीं डाले वो भगवान राम के खिलाफ है’.. ये कहना है बांसवाड़ा-डूंगरपुर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय का। वीडियो 12 दिन पहले 21 फरवरी का है। जब भाजपा जॉइन करने के बाद पहली बार वे बांसवाड़ा के भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।
भाजपा प्रत्याशी महेंद्र मालवीय बोले-राम के नाम पर वोट डलवाओ:जो वोट न डाले, वो भगवान के खिलाफ; बच्चों की नमक-मिर्ची का पैसा खा गए बामणिया pic.twitter.com/JvqNHAQWxP
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) March 5, 2024
सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। इसके साथ ही मालवीय ने सोमवार को पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया को गीदड़ बता दिया। उन्होंने कहा- एक बार मुझे जीत जाने दो, ये सब जेल में मिलेंगे। मालवीयदोपहर 12.30 बजे बांसवाड़ा के भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से खुद पर लगे आरोपों को नाकारा और कहा- बामणिया चुनाव तो वैसे भी नहीं लड़ पाएगा। वो जड़ से खत्म हो जाएगा।
कांग्रेस सरकार में ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामणिया के भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा बांसवाड़ा-डूंगरपुर प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा- आज तक कोई पैदा नहीं हुआ जो मेरे 40 साल के करियर में मुझ पर आरोप लगा दे। वे (अर्जुन सिंह) जब टीएडी मंत्री थे, तब हॉस्टल में बच्चों की नमक-मिर्ची और कपड़ों का पैसा खा गए। कुर्सी खरीदी। पलंग खरीदे। उसका पैसा भी खा गए।
‘गीदड़ की मौत आती है तो वो गांव की तरफ भागता है’
भाजपा कार्यालय पहुंचे मालवीय ने कहा- पहले ही राज्य सरकार इनके (कांग्रेसियों) घोटालों की जांच करने का मन बना चुकी है और कम से कम 20 से 25 बार अखबारों में उनके (अर्जुन सिंह बामणिया) काले कारनामों को उजागर हो चुके हैं। यहां तक कि चुनाव के समय पीसीसी और एआईसीसी के बाहर इनके पोस्टर भी लग गए थे। उनको थोड़ी बहुत भी शर्म नहीं आती कि मैं क्या बोल रहा हूं। मैं तो यही कह सकता हूं कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वो गांव की तरफ भागता है।
कांग्रेस सरकार में टीएडी मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामनिया ने दो दिन पहले शनिवार को बांसवाड़ा में मालवीय पर 14 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
‘मुझे जीतने दो ये सब जेल में मिलेंगे’
मालवीय ने कहा- उनकी मंशा आरोप लगाने की यह है कि मालवीय अभी भाजपा में गया और टिकट मिल गया। जब उनको कांग्रेस पार्टी कह रही है कि टिकट ले लो तो कहता है बली का बकरा नहीं बनूंगा। उनको डर है कि मालवीय भाजपा में जाते ही टिकट ले आया। वे जानते हैं कि मैं जीतूंगा क्योंकि लहर ऐसी चल पड़ी है। मालवीय जीतेगा तो निश्चित रूप से 2 महीने के बाद में ये जेल के अंदर मिलेंगे। सच्चाई तो यह है, क्योंकि सरकार ने तय कर दिया है। 10 मंत्रालय की जांच होनी चाहिए।
पत्नी को 6 हजार मानदेय मिलता है
मालवीय ने कहा कि मेरी पत्नी रेशम है, उसे 6 हजार मानदेय मिलता है वो भी ऑफिस में चाय-नाश्ते में चला जाता है। एक रुपया घर नहीं आया। 14 हजार करोड़ का घोटाला मैंने किया तो इतना पैसा मैंने ले जाकर रखा कहां होगा।
उन्होंने कहा- बामनिया चुनाव तो वैसे भी नहीं लड़ पाएगा। मैं भाजपा में आया तो इसलिए नहीं आया कि बामनिया दोबारा विधायक बन जाए। वो जड़ से खत्म हो जाएगा। कुछ भी नहीं बचेगा। आज ऐलान करता हूं कि अगले चुनाव में पांचों सीट भाजपा की होगी। जिला प्रमुख भी भाजपा का होगा।