जसरापुर में जरख ने नीलगाय के बच्चे का किया शिकार:ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई जानवर को पकड़ने की गुहार
जसरापुर में जरख ने नीलगाय के बच्चे का किया शिकार:ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई जानवर को पकड़ने की गुहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दयाल सिंह
जसरापुर : खेतड़ी के जसरापुर क्षेत्र में जरख के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार को जंगली जानवर जरख ने एक नीलगाय के बच्चे को शिकार किया, जिसको ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से छुड़वाकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से आतंक मचा रहे जंगली जानवर को पकड़ने की गुहार लगाई है।
ग्रामीण हंसराज ने बताया कि पावटा की ढाणी में जरख ने एक नील गाय के बछड़े की गर्दन पर हमला कर पहाड़ों के बीच दबोच कर रखा था। बछड़ा जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज कर रहा था। इस दौरान अचानक किसी बछड़े की आवाज सुनकर जब वह पहाड़ी पर पहुंच कर देखा तो एक जरख नीलगाय के बछड़े की गर्दन से पकड़ कर नोच रहा था। इस दौरान उसने बछड़े को छुड़ाने का प्रयास किया तो जरख ने दौड़कर उस पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद शोर शराबा होने पर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा पत्थर फेंककर बछड़े को उसके कब्जे से छुड़वाया। इसके बाद वन विभाग व पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद नील गाय के बछड़े को चिरानी नर्सरी में ले जाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब दस दिन से जंगली जानवर का आतंक बना हुआ है। कभी मवेशियों को तो कभी पशुओं का शिकार बन रहा है, जिससे ग्रामीणों में दशरथ बनी हुई है।
वन विभाग के सहायक वनपाल शाहरुख खान ने बताया कि खेतड़ी का पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते जंगली जानवर वन क्षेत्र को छोड़कर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन जाता है। जसरापुर क्षेत्र में आए जानवर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है तथा जल्द ही उसे वन क्षेत्र में ले जाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जंगली जानवरों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पंहुचाने की अपील की है। कोई भी जंगली जानवर दिखाई देने पर सूचना देने का आह्वान किया है।