जयपुर में बॉयफ्रेंड ने किया नाबालिग लड़की का किडनैप:घर से गहने-कैश भी चुराए, विरोध पर दी मारने की धमकी
जयपुर में बॉयफ्रेंड ने किया नाबालिग लड़की का किडनैप:घर से गहने-कैश भी चुराए, विरोध पर दी मारने की धमकी

जयपुर : जयपुर में बॉयफ्रेंड के नाबालिग लड़की का किडनैप करने का मामला सामने आया है। घर से आरोपी बॉयफ्रेंड ने बहला-फुसलाकर नाबालिग से गहने-कैश भी चोरी कर मंगवाए। पिता के कॉन्टैक्ट कर समझाने पर जान से मारने की धमकी दी। मुरलीपुरा थाने में पीड़ित पिता ने नाबालिग बेटी की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 16 साल की बेटी से गहने चुरावाकर किडनैप किया गया है। आरोपी सनी नाम का लड़के ने नाबालिग बेटी से बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली। आरोप है कि पहले भी आरोपी सनी से कॉन्टैक्ट कर समझाने पर जान से मारने की धमकी देता था।
24 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे नाबालिग बेटी का आरोपी सनी किडनैप कर ले गया। नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर घर से सोने-चांदी के गहने और 30 हजार रुपए कैश भी चोरी करवाकर मंगवा लिए। गहने-कैश चोरी करवाकर नाबालिग बेटी को आरोपी सनी किडनैप कर ले गया। पीड़िता पिता की शिकायत पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।