रेडिमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जला, शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण

बबाई : बबाई बस स्टैंड के पास अलसुबह एक रेडिमेड कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान खेतड़ी से आई दमकल से आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया।

दुकान मालिक ढाणी बैचावाली निवासी विनोद कुमार खटाणा ने बताया कि उसने बबाई मुख्य बस स्टैंड के पास उसने रेडिमेड कपड़ों का शोरूम कर रखा था। रविवार शाम को वह अपने शोरूम बंद करके घर चला गया था । दुकान का सीसा व शटर बंद होने के कारण किसी को पता नहीं लग पाया। इसके बाद करीब लगभग 9 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी की दुकान में से तेज धुआं निकल रहा है । इस सूचना पर वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया तो नगर पालिका खेतड़ी की दमकल को सूचना दी तथा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में आग लगने से उसमें रखा समस्त सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बबाई क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को इस प्रकार की घटनाएं होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने की घटनाएं होने पर खेतड़ी व अन्य स्थानों से दमकल बुलानी पड़ती है। इस दौरान दमकल पहुंचने तक आग विकराल रूप धारण कर लेती है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए दमकल की बड़ी गाड़ी रखने की मांग की है।
व्यापारी विनोद कुमार ने बताया कि दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया तथा शाम को वह ढाई लाख रुपए का सामान लेकर आया था जो खराब हो गया। घटना की सूचना पर बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान दुकान में अचानक आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट होना माना गया है, जिसके चलते दुकान मालिक का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।