तबादलों की डिजायर हो गई लीक:चुनाव में सहयोग नहीं करने वाले कर्मचारियों के हटाने के लिए CM को लेटर,उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक की तबादलों से जुड़ी डिजायर सोशल मीडिया वायरल
तबादलों की डिजायर हो गई लीक:चुनाव में सहयोग नहीं करने वाले कर्मचारियों के हटाने के लिए CM को लेटर,उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक की तबादलों से जुड़ी डिजायर सोशल मीडिया वायरल

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव में उदयपुरवाटी से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी की तबादलों के लिए की गई डिजायर सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें पूर्व विधायक ने कर्मचारियों-अधिकारियों के नाम लिखकर चुनाव में असहयोग करने पर सीएम से तबादले करने की मांग की है। हालांकि इस सूची को पूर्व विधायक ने फर्जी बताया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के हवाले से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे गए ऐसे 13 से अधिक पत्र वायरल हो रहे हैं। इनमें अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विधानसभा चुनाव में असहयोग करने पर तबादले की मांग की गई है। इन पत्रों में 200 से ज्यादा का तबादला कराने की मांग की गई है।

13 से अधिक पेज, 200 से ज्यादा नाम लिखे
13 से अधिक पत्रों को एक पीडीएफ फाइल में जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वायरल पत्रों में पुलिस, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, चिकित्सा विभाग, डिस्कॉम, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, नगर निकाय, पंचायती राज व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम लिखकर चुनाव में सहयोग नहीं करने पर तबादला करने की बात कही गई है। हालांकि पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि उनके फर्जी साइन स्कैन कर किसी ने उनके नाम से फर्जी पत्र वायरल कर दिए है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कथित सूची की भास्कर पुष्टि नहीं करता। लेकिन यह डिजायर इसलिए चर्चा में है कि इस सूची में शामिल कई अधिकारियों का हाल ही में तबादला हुआ है।

पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने उनके साइन स्कैन कर फर्जी लेटर वायरल कर दिए हैं। उन्होंने ऐसा कोई लेटर नहीं भिजवाया है। इस मामले की जांच को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है।