[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रेप पीड़िता का सिर फाड़ डाला, वेंटिलेटर पर:कान बीच में से कटकर अलग हो गया; दिमाग, फेफड़ों से लेकर पेट तक डैमेज हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

रेप पीड़िता का सिर फाड़ डाला, वेंटिलेटर पर:कान बीच में से कटकर अलग हो गया; दिमाग, फेफड़ों से लेकर पेट तक डैमेज हुआ

रेप पीड़िता का सिर फाड़ डाला, वेंटिलेटर पर:कान बीच में से कटकर अलग हो गया; दिमाग, फेफड़ों से लेकर पेट तक डैमेज हुआ

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती 25 साल की रेप पीड़िता पर आरोपी ने इतनी दरिंदगी से वार किए की शरीर का हर अंग अंदर तक डैमेज हो गया है। धारदार हथियार(गंडासे) से युवती के सिर को फाड़ डाला। सिर में ही 5 से ज्यादा गहरे घाव हैं। कान बीच में से कटकर अलग हो गया। हाथ पैर में गहरे घाव हैं। वहीं, शरीर के अंदर दिमाग, फेफड़ों और पेट तक में चोट आई है।

कोटपूतली-बहरोड़ के प्रागपुरा में 24 फरवरी की शाम 7:30 बजे दो बदमाशों ने एक रेप पीड़िता युवती और उसके भाई पर गंडासे से हमला कर दिया। युवती पर एक के बाद एक कई वार किए। इसके बाद पीड़िता का भाई उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा था।

एसएमएस अस्पताल में जब पीड़िता की जांच हुई तो पता चला आरोपियों ने युवती को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शरीर में जगह-जगह से लगातार खून बह रहा था। इस दौरान डॉक्टर जीवन कांकरिया ने उसका इलाज किया। मीडिया कर्मी ने जीवन कांकरिया से पीड़िता की हालत के बारे में जानकारी ली।

युवती के शरीर में लगी गोली। जो पेट को छेदते हुए गई।
युवती के शरीर में लगी गोली। जो पेट को छेदते हुए गई।

युवती के सिर में फ्रैक्चर
डॉक्टर जीवन कांकरिया ने बताया- युवती के शरीर पर बाहर और अंदर गहरे घाव हैं। युवती जब उनके पास आई तो वह लहूलुहान हालत में थी। युवती को ऑब्जर्वेशन में लेकर ट्रीटमेंट शुरू किया गया। युवती के सिर पर धारदार भारी हथियार से हमला किया गया। इससे उसके सिर में फ्रैक्चर मिला। इसी फ्रैक्चर के कारण वह अभी तक बेहोशी की हालत में है। सिर में करीब 5 से ज्यादा छोटे और बड़े कट मिले हैं।

कान बीच से कट कर अलग हो गया
उन्होंने बताया- सिर के अलावा दूसरा युवती के कान पर भी वार किया गया है। इससे युवती का कान बीच में से कट गया है। युवती के हाथ में कंधे पर वार किए गए हैं। यहां बहुत गहरा घाव हुआ है। वहीं, युवती के दोनों हाथ और पैर पर भी अलग-अलग गहरे घाव हैं।

पेट के छेदते हुए निकल गई गोली
डॉक्टर कांकरिया ने बताया- युवती की पीठ में रीढ़ की हड्डी से तीन सेंटीमीटर की दूरी पर गोली लगी थी, जो पेट (पेनक्रियाज औरआमाशय​)​​​​​​ को छेदते हुए आगे आ गई थी। दोनों ही जगह को रिपेयर भी कर दिया गया है। जब ऑपरेशन शुरू किया गया तो पेट में 500 से 700 एमएल ब्लड मिला। साथ ही पेट के पीछे की तरह ब्लड का क्लॉट जमा हुआ मिला। साथ में चेस्ट में भी 500 एमएल ब्लड मिला था। इसके साथ किडनी, पेनक्रियाज, आमाशय में भी इंजरी थी। युवती का खून भी बहुत ज्यादा बहा है, इसीलिए इलाज के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा हुआ है।

युवती फिलहाल बेहोश हो। उसे अलग-अलग सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
युवती फिलहाल बेहोश हो। उसे अलग-अलग सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

ऐसे किया गया ऑपरेशन
कांकरिया ने बताया- जिस स्थिति में युवती एसएमएस अस्पताल पहुंची। उसकी पल्स बहुत तेज चल रही थी और बीपी नीचे जा रहा था, इसलिए ऑपरेट करने का निर्णय लिया। लगातार खून बह रहा था। सबसे पहले ब्लड को कंट्रोल करने का काम किया गया। फिर आमाशय और पेनक्रियाज को रिपेयर किया गया। अभी तक युवती को तीन बार खून चढ़ाया जा चुका है। दो बार और ब्लड चढ़ाना है। अगर युवती का हीमोग्लोबिन कंट्रोल में रहा और खून और ज्यादा नहीं बता तो स्थिति कंट्रोल में आ जाएगी।

युवती का बीपी सपोर्ट पर चल रहा है
डॉक्टर ने बताया- युवती को ऑक्सीजन दी जा रही है। ज्यादा खून बहने और सिर में गहरी चोट के कार युवती बेहोश है। दिमाग, फेफड़े, किडनी, पेनक्रियाज, पेट सभी में चोट आई है। इन चोट के कारण युवती की हालत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

इंफेक्शन फैलने का खतरा
डॉक्टरों की मानें तो इंजरी होने के कारण इंफेक्शन का भी पूरा खतरा है, इसलिए सीनियर डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में युवती को रखा गया है।

डॉक्टरों की अलग-अलग टीम काम कर रही
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज जगदीश मोदी ने बताया- सुबह लड़की का ऑपरेशन हुआ और गोली निकाल ली गई है। सिर और शरीर में कई गंभीर चोटें हैं। चेस्ट ट्यूब डाल दी गई है, जिससे लंग्स सही काम करते रहे। डॉक्टरों की अलग-अलग टीम इस पर काम कर रही है।

डॉक्टर जीवन कांकरिया। जिन्होंने पीड़िता की कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी दी।
डॉक्टर जीवन कांकरिया। जिन्होंने पीड़िता की कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
घटना के बाद लोगों में गुस्सा है। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया था। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़े किए।

डीजीपी ने कहा था- पुलिस की लापरवाही की जांच होगी
डीजीपी यूआर साहू ने कहा- प्रागपुरा मामले में आईजी और एसपी को जांच करने के लिए कहा गया है। अभी तक मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव फरार है। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। इसने युवती पर फायरिंग की थी। अगर इस मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की लापरवाही को लेकर आईजी को जांच के लिए कहा गया है। विशेष टीमें गठित की गई हैं, मेरे स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

आगे की फोटोज आपको विचलित कर सकती है, जिन्हें बदमाशों की दरिंदगी बताने के लिए दिखाया जा रहा है…

ये युवती के सिर का पिछला हिस्सा है। जहां 5 से ज्यादा गहरे घाव मिले हैं। इसे गंडासे से पूरी तरह काट दिया गया है।
ये युवती के सिर का पिछला हिस्सा है। जहां 5 से ज्यादा गहरे घाव मिले हैं। इसे गंडासे से पूरी तरह काट दिया गया है।
ये युवती का कंधा है। जिस पर इतना गहरा घाव है कि मांस का एक हिस्सा निकलकर अलग हो गया।
ये युवती का कंधा है। जिस पर इतना गहरा घाव है कि मांस का एक हिस्सा निकलकर अलग हो गया।
ये युवती का कान है, जो बीच से कटकर अलग हो गया। इसके पास सिर पर भी गहरे घाव हैं।
ये युवती का कान है, जो बीच से कटकर अलग हो गया। इसके पास सिर पर भी गहरे घाव हैं।
युवती के एक हाथ पर इतने गहरे घाव हैं कि चमड़ी ही अलग हो गई।
युवती के एक हाथ पर इतने गहरे घाव हैं कि चमड़ी ही अलग हो गई।

Related Articles