बीडीके हॉस्पिटल में डॉ संदीप ने संभाला PMO का कार्यभार:बोले- मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता रहेगी
बीडीके हॉस्पिटल में डॉ संदीप ने संभाला PMO का कार्यभार:बोले- मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता रहेगी

झुंझनूं : झुंझनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के नए पीएमओ डॉ संदीप पचार ने आज कार्यभार संभाला लिया। राज्य सरकार ने देर रात अनेक प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी।
इसमें डॉ कमलेश झाझड़िया की जगह डॉ संदीप को पीएमओ के पद पर लगाया था। जिसके बाद शुक्रवार सुबह डॉ संदीप पचार ने पदभार संभाला लिया। इस दौरान पीएमओ ने अस्पताल में व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली।
उन्होंने अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के लिए डॉक्टर्स से भी चर्चा की। पीएमओ ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजां को बेहतर सुविधा मिले यह प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ साफ सफाई व अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए और भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
पदभार संभालने के बाद पूर्व पीएमओ डॉ. शीशराम गोठवाल, कमलेश झाझड़िया, डॉ कपिल सिहाग, डॉ जगदेव सिंह समेत सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी।