भरतपुर : भरतपुर धौलपुर और डीग जाट समाज को केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से महापड़ाव जारी है। कल जाट समाज में जयचौली गांव में महापंचायत करते हुए नोटिफिकेशन जारी करने के लिए केंद्र सरकार को तीन दिन का समय दिया था। जिसके बाद देर शाम प्रशासन ने जाट समाज के लोगों से वार्ता की, अब जाट समाज जल्द ही सीएम से मुलाकात करेगा। क्योंकि उनके दखल के बिना आरक्षण की गुत्थी नहीं सुलझ पायेगी।
भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि, आईजी कार्यालय में जिला कलेक्टर, एसपी और जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई है। अब तक को जो प्रोग्रेस है उसके संबंध में समिति से वार्ता के लिए कहा है। अब तक केंद्र तक जो भी प्रोग्रेस हुई है। उसको लेकर सीएम को धन्यवाद देने के लिए समय मांगा गया है। आईजी राहुल प्रकाश ने कहा है की, हम समय लेते हैं। हमारी गुत्थी सीएम के दखल से ही सुलझेगी। केंद्र तक वार्ता होने में सीएम का पूरा सहयोग रहा है। जल्द ही सीएम से मुलाकात की जाएगी।
भरतपुर धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज को केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी से जयचौली में महापड़ाव जारी है। जाट समाज की केंद्र और राज्य सरकार से वार्ता हो चुकी है। OBC आयोग से फ़ाइल पूरी होकर केंद्र सरकार के पास है।