हुक्मा की ढाणी में बाबा गोकुलनाथ महाराज की वर्षोधी पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
हुक्मा की ढाणी में बाबा गोकुलनाथ महाराज की वर्षोधी पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
चिड़ावा : क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्वामी सेही के गांव हुक्मा की ढाणी में बाबा गोकुलनाथ महाराज की वर्षोधी पर प्रसाद वितरण किया गया और दिनभर बाबा के प्रांगण में रंगारंग भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। दोपहर से ही कुश्ती दंगल आयोजित हो गया था। दिनभर चले प्रसाद वितरण और कुश्ती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मनमोहक पहलवानों की कुश्ती देखने दंगल में काफी महिलाओं और पुरुषों के साथ छोटे बड़े बच्चों की भीड़ रही।
आपको बता दें की कुश्ती खेल में दूर दराज हरियाणा से चलकर भी पहलवान आए कुश्ती की शुरुआत मुख्य अतिथि सरपंच ईशवर सिंह पूनिया, युवा नेता राजेश गोदारा व कोच विजेन्द्र शास्त्री और होशियर सिंह द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर करवाई गई। जिसमें प्रथम कुश्ती 11 हजार रूपये की विजय सिंह कुल्हरी द्वारा और दूसरी कुश्ती 7 हजार सौ रुपये की विकास कुल्हरी द्वारा करवाई गई। समस्त ग्रामवासियों के सौजन्य से 5 हजार सौ रूपए, 500 रुपए और 200 रूपये की भी काफी छोटी बड़ी कुश्ती करवाई गई।
इस अवसर पर पूर्व नायब तहसीलदार बजरंगलाल पिलानिया, मास्टर राजेन्द्र चौधरी, मास्टर प्रमोद कुमार, मास्टर कुलदीप कुमार, अजय नेहरा, महेश झाझडिया, मोहरसिंह झाझडिया (पूर्व पोस्टमैन) सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।