टोंक : शिक्षा मंत्री और भाजपा के टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी मदन दिलावर ने कहा है कि कांग्रेस के नेता ईडी के दबाव में नहीं, बल्कि बीजेपी जॉइन कर अपनी भूल सुधार रहे है। बीजेपी के कांग्रेस युक्त होती जाने पर दिलावर बोले कि हम तो चाहते है देश कांग्रेस मुक्त हो जाए, देश का विकास बीजेपी ही कर सकती है। दिलवार ने मंगलवार को टोंक दौरे पर ये बात कही।
कांग्रेस ने पूरी व्यवस्था बिगाड़ रखी थी, अब सुधार रहे है
स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हे हिजाब से कोई आपत्ति नहीं, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड की पालना करनी पड़ेगी। ड्रेस कोड पहले से स्कूलों में सरकार ने तय कर रखा है तो उसको मानना चाहिए। अभी इसकी पूरी तरह से पालना नहीं होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने पूरी व्यवस्था बिगाड़ रखी थी। अब धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है।
संस्थानों में कमी है तो उसमें सुधार करें
निजी कोचिंग संस्थाओं और कोटा में आये दिन बच्चों के सुसाइड के मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके दोनों पहलु है। हमे ये भी भी देखना चाहिए कि कोचिंगों में लाखों बच्चे पढ़कर आगे बढ़ रहे है, हां इन संस्थानों को कोई कमी है तो उसमें सुधार करना चाहिए।
लोकसभा चुनावों को लेकर दिलावर ने कहा कि यहां सभी सीटें जीतेंगे। पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। वर्तमान में कितने सिटिंग सांसदों के टिकिट कटने के सवाल को लेकर मंत्री दिलावर बोले कि यह उच्च स्तर का मामला है। हम बीजेपी को जीताने के लिए काम कर रहे है।
एवजी टीचर मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि एवजी टीचर कई पाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बारां में ऐसा मामला आ चुका है। कांग्रेस सरकार में एवजी शिक्षक भेजने वाले शिक्षक विष्णु पर मामला दर्ज हो चुका है।
लिखित में परमिशन लेने पर मिलेगा टीचर को अवकाश
शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था कांग्रेस सरकार ने बिगाड़ रखी है। अब सुधारा जा रहा है। पहले शिक्षक एप्लीकेशन लिख स्कूल में रखकर चला जाता था। इस अवधि में कोई अधिकारी स्कूल में चेक करने नहीं आता, तो वह टीचर वापस वापस आकर एप्लीकेशन को फाड़ कर फेंक देता और अपनी प्रजेंट लगा देता था। अब ऐसा नहीं होगा। किसी शिक्षक को अवकाश पर जाना है तो पहले उच्च अधिकारी से उसकी लिखित में परमिशन लेनी होगी।
अनुपस्थित मिले VDO की लगाई एब्सेंट
पंचायत राज और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर टोंक आने से पहले ही एक्शन में नजर आए। जिला मुख्यालय से पहले रास्ते में निवाई में आवासीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए। वहां कोई बड़ी खामी तो नहीं मिली, लेकिन सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद जिला मुख्यालय के पास सोरन में ग्राम पंचायत का दौरा किया। यहां ग्राम विकास अधिकारी के अनुपस्थित मिलने पर रजिस्टर मंगवाकर उसकी अनुपस्थिति दर्ज की।
स्टूडेंट्स की दैनिक डायरी भी चेक की
सोरन की उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षा मंत्री पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाएं जांची साथ ही स्टूडेंट्स ने दैनिक डायरी भी चेक की। वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवकाश के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति जरूरी है। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा, तहसीलदार रामधन गुर्जर समेत पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री दिलावर ने 2 घंटे ली बैठक
वहीं लोकसभा चुनाव प्रभारी और शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री माननीय मदन दिलावर ने भाजपा जिला टोंक की बैठक जिला कार्यालय में ली। इसमें फिर से बीजेपी को और ज्यादा मार्जिन से जिताने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।
बैठक में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना, जिला प्रमुख सरोज बंसल, लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला, पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर टाडा, गणेश माहुर, श्याम जैन, लोकसभा सहसंयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष जयपुर शैलेंद्र भार्गव, पूर्व नगर परिषद चौयरमेन लक्ष्मी जैन आदि मौजूद थे। बैठक में अतिथि के रूप में किशनगंज-शाहाबाद (बारां) के पूर्व विधायक हेमराज मीणा भी मौजूद थे।