Rajya Sabha Election: सोनिया पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित, नड्डा सहित ये उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए
Rajya Sabha Election: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पहली बार संसद के ऊपरी सदन के लिए चुनी गईं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।
Rajya Sabha Election: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए राजस्थान से निर्विरोध चुनी गईं। इसके अलावा, भाजपा के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को भी राज्यसभा के लिए चुना गया है। मंगलवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि किसी अन्य उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ा, इसलिए तीनों निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए।
#WATCH | Odisha: Union Minister Ashwini Vaishnaw received his Rajya Sabha winning certificate in Bhubaneswar. pic.twitter.com/fvTJ0mWBRb
— ANI (@ANI) February 20, 2024
महाराष्ट्र: अशोक चव्हाण सहित सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
उधर, महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए अशोक चव्हाण सहित छह उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है। इन छह उम्मीदवारों में भाजपा ने चव्हाण सहित तीन नेताओं को मैदान में उतारा था। जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एक-एक उम्मीदवार उतारा था। भाजपा के उम्मीदवारों में अशोक चव्हाण, पूर्व विधायक मेधा कुलकर्णी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता अजीत गोपछड़े शामिल हैं।