Chandigarh Mayor Polls: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले अरविंद केजरीवाल, लोकतंत्र बचाने के लिए शुक्रिया SC
Chandigarh Mayoral Polls: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया। कोर्ट ने पहले का नतीजा खारिज किया।
Chandigarh Mayoral Polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए आठ वोटों पर अतिरिक्त निशान थे। कोर्ट ने निशान लगे बैलेट पेपर गिनवाए, जिसके बाद आम के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया। वहीं कोर्ट की टिप्प्णी के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, इस कठिन समय पर लोकतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आपका शुक्रिया।
सुप्रीम ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
आज सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक फैसला आया। भाजपा के 16 वोट थे और इंडिया गठबंधन के 20 वोट थे लेकिन पीठासीन अधिकारी ने अमान्य तरीके से हमारे आठ वोट निरस्त कर दिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज लोकतंत्र को बचाए जाने वाला फैसला है। इन लोगों ने तो हमारे वोट चोरी करते किए लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट जाकर हमने इनके मुंह से जीत छीन ली।
सब एक हो जाएं तो भाजपा को हराया जा सकता है
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब ये इतने छोटे चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है तो सोचिये ये लोकसभा चुनाव में कितनी बड़ी गड़बड़ी करेंगे। ये हमेशा करते हैं कि हमें 370 लोकसभा सीट आ रही हैं, इन्हें ये विश्वास कहां से आ रहा है। यह वोट चोरी करते हैं। गड़बड़ी करके ये चुनाव जीतते हैं। जो लोग कहते हैं बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है तो ये चंडीगढ़ मेयर चुनाव इस बात का सबूत है कि हम एक हो जाएं तो इन्हें हरा सकते हैं।
पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने नियम के विरुद्ध काम किया
अनिल मसीह को अवमानना नोटिस
आप ने एक्स पर लिखा, सत्यमेव जयते