नए जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना व कर्मचारियों की कमी दूर करना कलेक्टर व एसपी के लिए बड़ी चुनौती
नए जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना व कर्मचारियों की कमी दूर करना कलेक्टर व एसपी के लिए बड़ी चुनौती

नीमकाथाना : नवसृजित नीमकाथाना जिले के नए कलेक्टर शरद मेहरा और एसपी प्रवीण नायक ने सोमवार को पद की जिम्मेदारी संभाल ली। दोनों ही अधिकारियों के सामने प्रशासन-पुलिस महकमे में कर्मचारियों और जरूरी संसाधनों के लिए बजट जुटाना बड़ी चुनौती होगी।
अभी नए जिले को स्टेब्लिश करने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसे तेज करना, जो प्रोजेक्ट फिलहाल चल रहे हैं, उन्हें गति देना, साथ ही अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर नए प्रोजेक्ट बनाना व सरकार से उन्हें मंजूर कराना, सीकर और झुंझुनूं जिलों पर निर्भरता कम करना भी बड़ी चुनौती है।
चूरू से तबादला कर नीमकाथाना लगाए गए एसपी प्रवीण नायक ने भी सोमवार को पद संभाल लिया। मीडिया से बातचीत में एसपी ने कहा कि जिले में पुलिस ढांचा मजबूत करने, क्राइम कंट्रोल खासकर साइबर क्राइम में कमी पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय की जो भी प्राथमिकताएंं हैं, उनके अनुरूप काम किया जाएगा।
सरकार के निर्देश हैं कि आम आदमी की सुनवाई हो, जल्द से जल्द न्याय मिले, अपराधियों में पुलिस का डर हो और आम आदमी में विश्वास हो। इसे ध्येय बनाकर काम किया जाएगा। नीमकाथाना में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाएगी। पद ग्रहण करने के बाद कलेक्टर शरद मेहरा ने सात बड़ी प्राथमिकताएंं , गिनाईं।
इनमें पानी संकट कम करने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट की गति बढ़ाना और अन्य विकल्प तलाशना, जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना, कर्मचारियों की कमी दूर करना, पर्यटन सर्किट डवलप करना (गणेश्वर धाम के विकास), इंडस्ट्रीयल डवलपमेंट, चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना और कमियां दूर करना, सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाना शामिल है।
कलेक्टर इससे पहले मुख्यमंत्री के जिले डीग में तैनात थे। कलेक्टर के पद ग्रहण पर एडीएम अनिल महला, जिला परिषद एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, एसडीएम राजवीरसिंह यादव, तहसीलदार महेश ओला, सीएमएचओ राजेंद्रप्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारियों, कलेक्ट्रेट स्टाफ ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने कलेक्टर को जिले के बारे में ब्रीफ किया
