[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

10वी राष्ट्रीय जंबूरी हेतु तीन स्काउट श्रीलंका रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

10वी राष्ट्रीय जंबूरी हेतु तीन स्काउट श्रीलंका रवाना

10वी राष्ट्रीय जंबूरी हेतु तीन स्काउट श्रीलंका रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चंद्र चौबदार

नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में आज तीन स्काउट श्रीलंका के त्रिंकोमाली में होने वाली 10वी राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु आज रवाना हुए । झुंझुनूं जिले से चयनित मात्र तीन स्काउट अभिषेक कुमार सैनी पुत्र सुरेंद्र कुमार सैनी, यश वर्मा पुत्र एडवोकेट जगदीश वर्मा, मोहित वर्मा पुत्र संजीव कुमार वर्मा है । 20 फरवरी से 26 फरवरी तक होने वाली श्रीलंका जंबूरी में भाग लेकर अपने देश व राज्य राजस्थान प्रतिनिधित्व करेगें । आज स्थानीय संघ कार्यालय व एस डी एम.कार्यालय नवलगढ से तीनो स्काउटस् का पुष्पाहार पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभ कामनाओ के साथ रवानगी दी ।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र, जिला प्रधान स्काउट गंगाधर सिंह सुण्डा, नवलगढ प्रधान स्काउट मुरली मनोहर चोबदार, पूर्व प्रधान डाक्टर दयाशंकर जांगिड, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानियां, सचिव दशरथ लाल सैनी, एड.जगदीश वर्मा, सुरेंद्र कुमार सैनी,संजीव कुमार वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य चौथमल सौंकरिया सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

सी.ओ.स्काउट महेश कालावत, सी.ओ. गाइड सुभिता महला ,पूर्व मंडल उप प्रधान राम चंद्र तुलस्यान, ए.सी.बी.ओ.महेन्द्र कुमार सैनी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर अशोक कुमार शर्मा, लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड ने टीम को शुभकामनाएं दी ।

Related Articles