नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में आज सूर्य सप्तमी पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमकाथाना जिले के डेढ़ लाख स्कूल स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज परिसर में हुआ।जिसमें कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने भी सूर्य नमस्कार किया। कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि नीमकाथाना जिले में करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि शारीरिक व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहिद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी सहित कई अधिकारी जनप्रतिनिधि और स्टूडेंट मौजूद थे।