[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:सरकारी स्कूल में चोरी करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:सरकारी स्कूल में चोरी करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:सरकारी स्कूल में चोरी करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोडली की सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं और भी कई चोरी के मामले खुलासे होने की संभावना हैं।

सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 1 फरवरी की रात को जोडली में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया था। चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर प्रिंटर मशीन, पानी की मोटर सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी उस समय लगी जब स्कूल स्टाफ सुबह स्कूल पहुंचा तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला और सामान गायब मिला।

स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने सदर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। टीम में शामिल उप निरीक्षक रजत कुमार, उप निरीक्षक विक्रम सिंह, गजेंद्र सिंह और हैड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार किया गया।

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी घनश्याम वर्मा जोडली निवासी, कोमल वर्मा, विजय कुमार, परमवीर वर्मा को गिरफ्तार किया गया। सदर पुलिस फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही हैं। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles