सिंघाना नगरपालिका ने पास किया 11.11 करोड़ का बजट:दो करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़को व नालियों का निर्माण कार्य
सिंघाना नगरपालिका ने पास किया 11.11 करोड़ का बजट:दो करोड़ रुपए की लागत से होगा सड़को व नालियों का निर्माण कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
सिंघाना : सिंघाना नगरपालिका में गुरुवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11.11 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।
पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पिछले बजट में सिंघाना ग्राम पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत किया गया था। कस्बे के विकास को लेकर नगर पालिका में विस्तार होना जरूरी था। कस्बे के विकास को लेकर नगरपालिका बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दो करोड़ रुपए की लागत से कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, दो करोड़ रुपए की लागत से कस्बे में रोशनी व सौंदर्य करण को लेकर लाइटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा दो करोड़ रुपए की लागत से सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य व एक करोड़ रुपए कस्बे की साफ सफाई को लेकर खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सिंघाना कस्बा नगर पालिका क्षेत्र की सभी शर्तें पूरी कर रहा था, जिसको लेकर पिछले काफी समय से सिंघाना ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग की जा रही थी जिस पर राज्य सरकार ने आमजन के हित को देखते हुए सिंघाना पंचायत को नगर पालिका में क्रमोन्नत करने कर सौगात दी थी। कस्बे के विकास को प्राथमिकता के आधार पर करवाने को लेकर नगर पालिका का बेहतर तरीके से संचालन किया जा रहा है।
ईओ सुरेश कुमार ने बताया कि नवगठित नगर पालिका सिंघाना में आमजन के हित में राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर अनेक योजनाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, अशोक बेरवाल, राजकन्या, लालचंद, चमेली देवी, सुमन देवी, श्रीराम, रेखा देवी, राजेश कुमार, लक्ष्मीकांत, परमानंद, बिरमा देवी, कमला देवी, राजली देवी और श्यामसुंदर सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।