अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग:यूथ कांग्रेस ने चलाया न्याय युद्ध: जिला अध्यक्ष बोले- चुनावों में भाजपा का करेंगे विरोध
अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग:यूथ कांग्रेस ने चलाया न्याय युद्ध: जिला अध्यक्ष बोले- चुनावों में भाजपा का करेंगे विरोध

नीमकाथाना : अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध चलाया हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा का लोकसभा चुनावों में विरोध किया जाएगा।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि देश के 1.50 लाख जवानों के साथ अन्याय और अग्निवीर योजना को वापस लेने के की मांग को लेकर युवा अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध आदोलन की शुरुआत करके युवाओं को जागरुक किया जाएगा। अभियान चलाकर क्षेत्र में सेना भर्ती के युवाओं को स्थायी नौकरी देने और योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की जाएगी।
पूर्व कैप्टन बलदेव यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना लाने से सेना में कई प्रकार की भ्रांतियां पैदा हुई है, कोई भी युवा अग्निवीर योजना में भर्ती होता हैं तो उसके लिए सरकार ने कोई फायदे नही किये हैं उनको शहीद का दर्जा भी नही दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध किया जाएगा इसके लिए अभियान चलाया गया हैं।
यह रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, रिटायर्ड पूर्व कैप्टन बलदेव यादव, युवा कांग्रेस के दीपेंद्र, विक्रम गुर्जर, कमलेश मीणा, सेवादल प्रदेश सचिव नरेश ट्रेलर, राजाराम गुर्जर, वीरेंद्र स्वामी, राकेश नटवाडिया सहित अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।