जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : झुंझुनूं की नवलगढ़ नगरपालिका के ईओ अनिल कुमार लगातार कस्बे के लोगों को समझाइश कर अतिक्रमण ना करने और प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग ना करने की अपील कर रहे है.इसी क्रम में आज एक बार फिर ईओ अनिल कुमार ने कस्बे के बाजारों का दौरा किया और हाथ जोड़कर व्यापारियों से दुकानों के बाहर सामान ना रखने की अपील की.
अतिक्रमण ना करने की अपील
उन्होंने बताया कि न्याय मित्र केके गुप्ता के निर्देशों के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि शहर स्वच्छ बनें.इसी क्रम में हमें मिलकर इस मंशा को पूरा करना है.उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाहर सामान रखने से रास्ते संकरे हो रहे है.जिससे ग्राहकों और शहरवासियों को परेशानी होती है. नवलगढ़ एक हेरिटेज सिटी है.इसलिए हमें इसे स्वच्छ बनाकर पर्यटकों को भी आकर्षित करना है.
हाथ जोड़कर की समझाइश
इस मौके पर ईओ ने बताया कि लगातार कई दिनों से दुकानों पर जाकर वे खुद और उनकी टीम व्यापारियों से समझाइश कर रही है.जिसका कुछ असर देखने को मिल रहा है.लेकिन यदि व्यापारी नहीं मानते है तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.लेकिन शहर की सौंदर्यता और रास्तों को आवाजाही को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रदेश भर में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. तो वहीं आज झुंझुनूं की नवलगढ़ नगरपालिका में झुंझुनूं की नवलगढ़ नगरपालिका ने लोगों,दुकानवालों और रेहड़ीवालों से हाथ जोड़कर समझाइश की. साथ ही दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण ना करने की अपील भी की . प्लास्टिक के उपयोग को लेकर भी की ईओ अनिल ने समझाइश किया.