[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विक्रम बराड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के मामले में था फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विक्रम बराड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डकैती के मामले में था फरार

डकैती के मामले में वांटेड अपराधी को चौमू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस जयपुर लाई है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज उसे बराड़ न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जयपुर : राजस्थान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ को गिरफ्तार किया है। विक्रम बराड़ को लाने के बाद चौमूं थाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं कौन है विक्रम बराड़, जिसने एक्टर सलमान खान को भी धमकी दी थी।

जयपुर के चौमूं शहर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में दो साल पहले डकैती हुई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विक्रम बराड़ ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में चौमूं थाने की पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर पटियाला जेल से विक्रम बराड़ को गिरफ्तार किया। अपराधी को लेकर पुलिस चौमूं थाने पहुंची, जहां हथियारों से लैस स्पेशल कमांडो तैनात कर दिए गए हैं।

डकैती मामले में फरार चल रहा था विक्रम बराड़

इस मामले में चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने साल 2021 में चौमूं स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डाली थी। तब से मुख्य आरोपी और मास्टर माइंड विक्रम बराड़ फरार चल रहा था, जबकि बाकी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने मुख्य अपराधी को पटियाला जेल से गिरफ्तार किया और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कौन है विक्रम बराड़

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विक्रम बराड़ सदस्य है। राजस्थान समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। उसने बॉलीवुड के दबंग खान और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने और गैंगवार की आशंका को देखते हुए चौमूं पुलिस थाने के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

Related Articles