[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सभापति ने शायराना अंदाज में की बैठक सत्र की शुरूआत:बोले- ‘मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं’…, हंगामे के बीच 391.78 करोड़ का बजट पास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सभापति ने शायराना अंदाज में की बैठक सत्र की शुरूआत:बोले- ‘मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं’…, हंगामे के बीच 391.78 करोड़ का बजट पास

सभापति ने शायराना अंदाज में की बैठक सत्र की शुरूआत:बोले- 'मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं'..., हंगामे के बीच 391.78 करोड़ का बजट पास

सीकर : प्रदेश सरकार के बजट के बाद आज सीकर की शहरी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल का अंतिम और 10वां बजट पेश किया। शहरी सरकार की ओर से इस बार 391.78 करोड़ का बजट सदन में पेश किया। बजट में इस बार 9 करोड़ 26 लाख की बढ़ोतरी की गई है। पिछला बजट 382.52 करोड़ का था। सभापति जीवण खां ने सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच बजट पढ़ कर सुनाया।

खास बात यह थी कि इस बार बजट पर 1 घंटा 13 मिंट तक चर्चा और बहस की गई। जबकि पिछले बजट 10 से 19 मिंट तक पढ़ कर समापत कर दिए जाते थे। नगर परिषद सभापति जीवण खां ने शायराना अंदाज में ये शायरी पढ़ कर बजट सत्र की शुरुआत की…

‘मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं, हम सफल होंगे क्योंकि हमारे हौसले भी जिद्दी हैं, नित्य हूं, निरंतर हूं… निरकार मैं सरकार हूं, राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।’

11 बड़ी घोषणाओं से सीकर वासियों को मिलेगा फायदा

  1. केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की सूर्योदय योजना के अन्तर्गत सीकर को ऊर्जा में बचत एवं ग्रीन ऊर्जा में विकास के लिए चयनित किया गया है। जिसके अन्तर्गत सामाजिक संगठनों के शमशान भूमि व कब्रिस्तान में 10 किलोवॉट तक का सोलर पैनल लगाया जाएगा और 0 युनिट विद्युत बिल किया जाएगा। सामाजिक संगठनों पर विद्युत बिल का भार नहीं हो इसलिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद ने अपनी निजी आय से शहर में शमशान भूमि व कब्रिस्तान में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  2. स्थानीय नेहरू पार्क के पश्चिम में स्थित खाली भूमि एवं जीर्ण-शीर्ण फायर स्टेशन को हटाया जाएगा और वहां पर बच्चों के लिए नेहरू बाल भवन एवं खेल के लिए संसाधन, मैदान विकसित किए जाएंगे। इस कार्य पर 4 करोड का खर्च होगा। जिसके लिए नगर परिषद द्वारा निविदा प्रकिया पूरी कर ली गई है।
  3. सीकर में शिक्षा के बढ़ते स्तर को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं ज्ञान के लिए 7 करोड़ की लागत से तोदीनगर आवासीय योजना में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से साईस एवं टेकनालाजी पार्क बनाया जाएगा।
  4. माधव सागर व मारू पार्क को ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर विकसित किए जाने का संकल्प लिया गया जो इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा।
  5. स्थानीय आमजन के श्रद्धा स्थल गोपीनाथ जी मंदिर की महत्वता को देखते हुए फसाड लाईटिंग से रोशन किया जाएगा।
  6. वार्ड पार्षदों की वार्ड में आवश्यक छोटे कार्यों को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में 10 लाख रुपए का बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।
  7. नेहरू पार्क के बाहर मेला ग्राउण्ड को चौपाटी के रूप में विकसीत किया जाएगा।
  8. बढ़ती मंहगाई एवं आमजन को आवास की सुविधा को देखते हुए तोदी नगर आवासीय योजना में ग्रुप हाउसिंग योजना का निर्माण कार्य कराए जाने के लिए भवन मानचित्र तैयार कर लिया गया। जिसके अनुमान पत्र एवं स्ट्रक्चर्स के डिजाईन के कन्स्लटेन्सी के लिए निविदा जारी की जा रही है।
  9. शहर की मुख्य चार सड़को पर द्वार बनाए जाएंगे जिनमें जयपुर रोड पर राजीव गांधी द्वार, फतेहपुर रोड़ पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वार, नवलगढ़ रोड पर किसान द्वार, सांवली रोड पर अंबेडकर द्वार बनाया जाएगा।
  10. वर्ष 2024-25 में सम्पूर्ण सीकर शहर को सीवरेज युक्त करवाए जाने की पर काम किया जाएगा।
  11. शहर के सभी बाहरी वार्डो मे सम्पूर्ण पोलो पर स्ट्रीट बायर व लाईट की व्यवस्था की जाएगी।

बजट सत्र के बीच विपक्ष के पार्षदों ने हंगामा किया। पार्षदों ने कहा कि सभापति द्वारा हर बार वही बजट पढ़ कर सुनाया जाता है और बजट बार-बार रिपीट किया जाता है। बजट में किसी भी नई योजना को नहीं जोड़ा जाता। इस बीच पार्षदों ने सभापति को कहा कि पिछले 4 सालों से उन्हें बजट के नाम पर लॉलीपॉप दी जा रही है। वहीं विपक्ष के एक पार्षद ने सभापति पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।

सीकर को ऊंचाइयों पर ले जाएगा बजट : सभापति

सभापति जीवण खां ने कहा कि आज का बजट सीकर को और ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है चाहे फिर वह एजुकेशन, सौंदर्यकरण, सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज की समस्या क्यों न हो। हर वर्ग को बजट में शामिल किया गया है।

सभापति ने कहा कि आज जो उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह जीवण खां पर नहीं लगे, इस सीट पर लगे हैं इस पद पर लगे हैं। यह आरोप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पर भी लगते हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा की वह जहां मर्जी जांच करवा ले मैं उनका साथ दूंगा। सभापति ने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के सबूत दें, तो मैं मेरे जीवन में राजनीति छोड़ दूंगा और जो भी सजा मिलेगी मैं भुगतने को तैयार हूं।

जनता को ठगने का काम किया : नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि शहरी सरकार ने आज जो यह बजट पेश किया है वह दिशा हीन, विजन हीन और सीकर के तीन लाख की आबादी को भ्रमित करने वाला बजट है। इस बजट के अंदर कुछ नहीं है वही पुरानी घोषणाएं हैं। एक बार पुनः सीकर की जनता को ठगने का काम किया गया है।

इस शहरी सरकार के कार्यकाल को देखा जाए तो जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। सभापति ने आज यह बजट पेश कर अपना शर्मनाक रिकॉर्ड कायम किया है। इनके काम और करनी में जमीन आसमान का फर्क है।

Related Articles