[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीलंका जंबूरी के लिए झुंझुनूं के 3 स्काउट्स का चयन : 20 से 26 फरवरी तक होगा आयोजन; तीनों नवलगढ़ के रहने वाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीलंका जंबूरी के लिए झुंझुनूं के 3 स्काउट्स का चयन : 20 से 26 फरवरी तक होगा आयोजन; तीनों नवलगढ़ के रहने वाले

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू श्रीलंका जंबूरी के लिए 3 स्काउट्स का चयन राजस्थानी संस्कृति की छोड़ेंगे छाप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं के दो स्काउट्स व रोवर का जंबूरी के लिए चयन हुआ है। ये श्रीलंका में 20 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली जंबूरी का हिस्सा होंगे। इनकी की ओर से राजस्थान एवं भारत देश की रंग बिरंगी संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा।

चयन होने पर शुक्रवार को तीनों स्काउट कैडेट्स का झुंझुनूं में स्वागत किया गया। सीओ स्काउट महेश कलावात ने बताया कि जिनका चयन हुआ उनमें स्वामी विवेकानंद ओपन स्काउट ट्रूप झुंझुनूं के मोहित वर्मा पुत्र संजीव कुमार, मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनूं के यश वर्मा पुत्र एडवोकेट जगदीश प्रसाद वर्मा और रोवर स्काउट अभिषेक सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी हैं।

श्रीलंका जंबूरी के लिए झुंझुनूं के 3 स्काउट्स का चयन

तीनों झुंझुनूं के नवलगढ़ के रहने वाले हैं। झुंझुनूं स्काउट से जुडे़ हुए हैं। जिले की विशिष्ट उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया सिंह, स्काउट गाइड ज़िला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा, प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक शर्मा, सीओ गाइड सुभीता महला, जिला प्रशिक्षण आयुक्त बाबूलाल गुर्जर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एडल्ट रिसोर्स प्रह्लाद राय जांगिड़, ओमप्रकाश वर्मा, रामावतार सबलानिया ने शुभकामनाएं दीं।

साथ ही सचिव दशरथ सिंह, सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा, पूर्व सचिव अर्जुन सिंह, डॉ. संजय सैनी, सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, रेलवे वाणिज्यिक अधिकारी एवं रेलवे स्काउट ओम प्रकाश आर्य, एडवोकेट जगदीश कुमार वर्मा आदि ने स्काउट्स को शुभकामनाएं दीं।

 

Related Articles