रेवाड़ी में दुकानदार से लूटपाट:फॉर्च्यूनर में आए लुटेरे; वैगनआर, कैश और मोबाइल लूट ले गए, GPS के चलते रास्ते में छोड़ी कार
रेवाड़ी में दुकानदार से लूटपाट:फॉर्च्यूनर में आए लुटेरे; वैगनआर, कैश और मोबाइल लूट ले गए, GPS के चलते रास्ते में छोड़ी कार

रेवाड़ी/बुहाना(झुंझुनू) : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में रोहतक हाईवे पर एक फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने दुकानदार के साथ लूटपाट की। आरोपियों ने उससे हजारों रुपए कैश, मोबाइल और वैगनआर कार छीन ली। हालांकि, गाड़ी में GPS लगा होने के कारण बदमाश कुछ दूर आगे ही गाड़ी को छोड़कर भाग गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गाड़ी को रिकवर कर लिया है। साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव बुहाना निवासी ऋषिराज फिलहाल रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित रामजस नगर पार्ट-3 में मकान बनाकर रह रहा है। ऋषिराज ने बताया कि उसने 2 दिन पहले ही रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर मांढैया कलां गांव की सीमा में खेत के पास खोखे के रूप में दुकान खोली थी। गुरुवार देर शाम करीब साढ़े 7 बजे एक फॉर्च्यूनर कार में कुछ लोग सवार होकर उसके पास पहुंचे।

कैश, मोबाइल, कार की चाबी छीनी
ऋषिराज के मुताबिक, आरोपी करीब 20 मिनट तक मेरे पास बैठे और उससे बातचीत भी की। फिर उनमें से एक लड़के ने अचानक मेरी गर्दन को दबाकर मुझे नीचे गिरा दिया और मेरी पेंट की जेब से गाड़ी की चाबी व मोबाइल के अलावा 12000 रुपए कैश छीन लिए। आरोपी उसकी वैगनआर गाड़ी को दिल्ली रोड की तरफ लेकर भाग गए। गाड़ी में उसका बैग रखा हुआ था, जिसमें गाड़ी की RC और जरूरी कागजात थे।
GPS लगा होने के कारण रास्ते में छोड़ी कार
ऋषिराज ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। पुलिस की एक टीम वारदात स्थल पर पहुंची। साथ ही ऋषिराज की शिकायत पर लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
वहीं, दूसरी तरफ वैगनआर गाड़ी में जीपीएस लगा होने के कारण बदमाश उसकी गाड़ी को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी को लावारिस हालत में बरामद कर लिया है।