[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारण्टी व एक स्थाई वारण्टी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारण्टी व एक स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारण्टी व एक स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

बगड : बगड थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान में थाना स्तर पर अलग अलग टीम गठित की जाकर टीम द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं के न्यायालय से जारीशुदा गिरफतारी वारण्ट मे दो आरोपीयों को गिरफतार किया गया व एक स्थाई वारण्टी को गिरफतार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपि : संदीप पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी देवरोड पुलिस थाना पिलानी गिरफतारी वारण्टी, राजवीर पुत्र जतन सिंह, निवासी लाम्बा थाना बगड व प्रदीप कुमार न्योलिया पुत्र सतवीर निवासी केहरपुरा खुर्द पीएस बगड को किया गिरफ्तार।

इस दौरान टीम में थानाधिकारी रामनारायण चोयल, सउति आमप्रकाश, सउति शेर सिंह, कानि महेन्द्र कुमार, कानि विकाश कुमार, कानि आमप्रकाश, कानि संदीप कुमार, कानि रमन लाम्बा, कानिअनुप कुमार  आदि शामिल थे।

Related Articles