भरी सर्दी में भी 6 दिन से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं शिमला के ग्रामीण : हरियाणा से लाना पड़ रहा है पानी
भरी सर्दी में भी 6 दिन से पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं शिमला के ग्रामीण : हरियाणा से लाना पड़ रहा है पानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : एक तरफ अधिकारी गर्मी में पानी को लेकर योजना बनाने का दिखावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भरी सर्दी में भी गत 6 रोज से शिमला के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। मजबूर होकर हरियाणा से पानी लाना पड़ रहा है। गत 6 दिन से कुंभाराम योजना का पानी आगे से बंद है। अधिकारी भी कोई संतोषप्रद जवाब नही देते। रोज बोलते है आज aa जायेगा। लेकिन जनता पानी के लिए भारी परेशान हो रही है। कहीं कोई सुनने वाला नही है।
यदि सर्दी में ये हाल है तो गर्मी में क्या होगा सोच कर भी रूह कांप जाती है। यहीं नहीं पेयजल अधिकारियों की मेहरबानी के चलते ग्राम रवा में लोगो ने शिमला आ रही मुख्य राइजिंग लाइन में ही अनेक अवैध कनेक्शन कर रखे है। जिसकी अनेक बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नही है। अवैध कनेक्शन की वजह से शिमला तक पूरा पानी नही पहुंच पाता। ग्राम में पानी का और दूसरा कोई जरिया भी नही है। जिसकी वजह से समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है की यदि शीघ्र ही अवैध कनेक्शन नहीं हटाए गए तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे।