प्रवासियों ने बढाया हमेशा शेखावाटी का मान-सम्मान : चौधरी
मुंबई में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी का हुआ सम्मान, आधा दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा है कि प्रवासियों ने हमेशा शेखावाटी के मान-सम्मान को बढाया है। बात चाहे मुंबई की हो या फिर कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, आसाम समेत अन्य राज्यों की। चौधरी मुंबई के ठाणे में प्रवासी उद्यमी एवं समाजसेवी सुशीलकुमार टीबड़ेवाला के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। मुंबई के ठाणे के प्रसिद्ध तुलसी स्टूडियो के चेयरमैन व बड़ागांव प्रवासी सुशील टीबडे़वाला, तुलसी स्टुडियो की एमडी अनिता टीबड़ेवाल तथा बेटी ग्रुम-ब्राइडल ड्रेस डिजाइनर तुलसी स्टुडियो की डायरेक्टर मेघा टीबड़ेवाल, मुक्ति टीबड़ेवाला ने इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी का तिलक लगाकर और नारियल व बुके भेंट कर सम्मान किया।
इसके बाद पूर्व विधायक चौधरी ने मौजूद सभी प्रवासियों से झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। प्रवासियों ने सभी प्रमुख महानगरों से झुंझुनूं और शेखावाटी की कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत करने की बात कही। जिस पर पूर्व विधायक चौधरी ने इस संदर्भ में प्रयास का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी के साथ पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी पुरूषोत्तम खाजपुरिया का भी प्रवासियों ने दुपट्टा ओढाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर राजस्थान प्रगति मंडल के अध्यक्ष राकेश मोदी, मंत्री वीरेंद्र रूंगटा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश हलवाई, हिंदुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चिकित्सालय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रकाश बिदावतका, एकल श्री हरि से जुड़े अशोक जीवराजका, सुशील डालमिया, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे के उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, विप्र फाउंडेशन के विजय बसावतिया, तुलसी स्टुडियो के चेयरमैन सुशील टीबड़ेवाल, एमडी अनिता सुशील टीबड़ेवाल, डायरेक्टर मेघा टीबड़ेवाल, मुक्ति टीबड़ेवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रेणू रामप्रकाश बिदावतका, राजेश टीबड़ेवाल, सुनिल तुलस्यान, अजीत राणासरिया झुंझुनूं, सीए नविता टीबड़ेवाल, रूचिका टीबड़ेवाल आदि मौजूद थे।