[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार नही चेती तो यमुना के पानी की मांग को लेकर होगा बड़ा आंदोलन : शिमला में लगातार नो वे दिन भी जारी रहा धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकार नही चेती तो यमुना के पानी की मांग को लेकर होगा बड़ा आंदोलन : शिमला में लगातार नो वे दिन भी जारी रहा धरना

सरकार नही चेती तो यमुना के पानी की मांग को लेकर होगा बड़ा आंदोलन : शिमला में लगातार नो वे दिन भी जारी रहा धरना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : किसान सभा के आवाह्न पर यमुना नहर के पानी की मांग को लेकर दिए जा रहे जिले में धरने के समर्थन में नोवें रोज बुधवार को भी ग्राम शिमला में धरना जारी रहा। किसानों व महिलाओं ने कहा कि ग्राम शिमला में सिंचाई के लिए पानी खत्म हो रहा है ग्राम के समस्त जोहड़ तालाब सूखे पड़े हैं तथा कृषि की जमीन बंजड़ हो गई है तथा मवेशी भी पानी के लिए तरस रहे हैं इसलिए दलगत राजनीति से पर हटकर इस ग्राम में नहर लानी चाहिए। जयसिंह प्रधान की अध्यक्षता में बस स्टैंड शिमला पर धरना दिया गया ।

प्रधान ने यमुना जल पर जिले एवं शेखावाटी के हक की मांग पूरी करवाने के लिए किये जा रहे आंदोलन को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए पानी जरूरी है यह बात सभी को समझनी होगी उन्होंने हरियाणा राजस्थान के बीच फंसे यमुना जल मुद्दे को हल करवाने के लिए राजनेताओं व पार्टियों को जगाने के लिए संघर्ष से हर आदमी को जोड़ने की बात कही। विपिन विक्रम ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही कोई समाधान नहीं किया तो रास्ता जाम किया जाएगा तथा रैली भी निकाली जाएगी जयसिंह प्रधान ने कहा कि यमुना के पानी पर हमारा भी हक है। हरियाणा और राजस्थान में दोनो जगह बीजेपी की ही सरकार है ऐसे में ये मुद्दा आसानी से हल हो सकता है। यदि शीघ्र ही सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो चक्काजाम किया जायेगा।

धरने में बैठने वाले सत्यपाल यादव गणेशपुरा, सूबेदार केशर साहब रवा बाबूलाल यादव बास, प्रधान, विपिन विक्रम, ओमप्रकाश, मोहित, होशियार सिंह, हनुमान बास, उप सरपंच भोला राम, रामचंद्र, रामावतार, बाबूलाल पंच, विनोद, अशोक कुमार, जयसिंह, सुनील कुमार, सतपाल, हजारी लाल पंच, राजा, जगदीश, लालचंद,बिल्लू नाई, अभिमन्यु शर्मा, चंद्र भान खाती, प्रदीप यादव,लालाराम,रामसिंह यादव, सत्यवीर सिंह, विजय तोला, लालचंद भांजा, भल्लड, सुनील यादव, भोलाराम कांडा, राकेश बास, यादराम, माला राम मिस्त्री, संजय कुमार, नरेश, अनिल कुमार यादव, ओमप्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles