प्राइवेट बस-स्कूल बस की भिड़ंत, 12 बच्चे घायल:दो को चिड़ावा रेफर किया; स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा
प्राइवेट बस-स्कूल बस की भिड़ंत, 12 बच्चे घायल:दो को चिड़ावा रेफर किया; स्कूटी सवार को बचाने में हुआ हादसा

सूरजगढ : स्कूटी सवार को बचाने में स्कूल बस और प्राइवेट बस की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस के 12 बच्चे हादसे में घायल हो गए। दो को गंभीर चोट लगी। बस में चीख पुकार मच गई। बच्चे घबरा गए और रोने लगे। हादसा झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के जाखोद रोड पर राजवीरपुरा में मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ।
सूरजगढ थाना इंचार्ज भजनाराम ने बताया- घायलों को जीवन ज्योति रक्षा समिति की मदद से सूरजगढ की सीएचसी में लाया गया। दो बच्चों को चिड़ावा रेफर किया गया है। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। 7 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

मंगलवार सुबह 9 बजे जाखोड़ रोड पर राजवीरपुरा में हादसा होने की सूचना मिली थी। बस स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी। निजी बस गोपालपुरा की तरफ से आ रही थी। राजीवपुरा में स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में दोनों बसों में भिड़त हो गई।
मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से सूरजगढ़ अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 12 बच्चे बच्चे घायल हुए। दो बच्चों को चिड़ावा रेफर किया है, 7 को छुट्टी दे दी है, 3 बच्चों को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जिनका इलाज किया जा रहा है। उनकी चोट गंभीर नहीं है।
ये घायल हुए
हादसे में स्कूल बस सवार हिमांशी पुत्र कृष्ण उम्र 5 वर्ष निवासी कुलोठ
रक्षा पुत्र संदीप उम्र 5 वर्ष निवासी पन्नेसिंहपुरा
भविष्य पुत्र विजेंद्र उम्र 6 वर्ष निवासी पन्नेसिंहपुरा
रितिक पुत्र विजय कुमार उम्र 10 वर्ष झाझोतीया की ढाणी
मयंक पुत्र उमराव उम्र 10 वर्ष निवासी नेतरामपुरा
दीक्षा पुत्री संदीप उम्र 5 वर्ष निवासी पन्नेसिंहपुरा
रिया पुत्री अंतर सिंह उम्र 5 वर्ष निवासी कुलोठ
ओजस्वी पुत्र खेतसिंह उम्र 5 वर्ष निवासी पन्नेसिंहपुरा
रुचि पुत्री राकेश उम्र 10 वर्ष निवासी कुलोठ घायल हुए हैं।
