[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कार से 100 मीटर तक घसीटा:सिग्नल तोड़ने पर रुकवाया था; हाथ पकड़ा तो मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कार से 100 मीटर तक घसीटा:सिग्नल तोड़ने पर रुकवाया था; हाथ पकड़ा तो मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कार से 100 मीटर तक घसीटा:सिग्नल तोड़ने पर रुकवाया था; हाथ पकड़ा तो मोबाइल पर बात कर रहे ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार

जोधपुर : जोधपुर में सिग्नल तोड़कर जा रही कार को रुकवाना ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जान पर भारी पड़ गया। चालान काट रहे कॉन्स्टेबल को ड्राइवर ने पहले कार के बोनट से पीछे करने का प्रयास किया। जब कॉन्स्टेबल समझाने आया तो ड्राइवर उसे कार के गेट पर लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद चलती हुई कार से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। घटना शास्त्रीनगर थाना इलाके के जलजोग चौराहे पर रविवार शाम 6 बजे हुई।

पूरे घटनाक्रम का एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया। घायल कॉन्स्टेबल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। उसके पैर में चोट लगी है। इधर, सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। मामले की शिकायत शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपी ड्राइवर देर रात तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया था।

कॉन्स्टेबल बीरमाराम ने कार को रुकवाया।
कॉन्स्टेबल बीरमाराम ने कार को रुकवाया।

मोबाइल पर बात कर रहा था ड्राइवर
जोधपुर ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल सिंह लखावत ने बताया- रविवार को मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रैफिक पॉइंट पर हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल बीरमाराम (38) ड्यूटी पर थे। शाम को करीब 6 बजे महावीर सर्कल की तरफ से यूपी पासिंग कार चौराहे पर आई।

रेड लाइट होने के बाद भी कार का ड्राइवर कार को आगे ले जाने लगा। इस पर कॉन्स्टेबल बीरमाराम ने ड्राइवर को रोका। कार का ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके चलते कॉन्स्टेबल कार के आगे जाकर खड़ा हो गया और कार को एक तरफ लेने के लिए कहा।

कॉन्स्टेबल के कहने पर ड्राइवर ने कार को पीछे लिया।
कॉन्स्टेबल के कहने पर ड्राइवर ने कार को पीछे लिया।

हाथ पकड़ा तो ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार
ड्राइवर ने एक बार तो कार को पीछे लिया और फिर जलजोग चौराहे पर की तरफ बढ़ गया। कॉन्स्टेबल ने दौड़ते हुए चलती गाड़ी का पीछा कर कार ड्राइवर का हाथ पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। जलजोग चौराहे से पहले ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल को चलती कार से धक्का देकर अपना हाथ छुड़ा दिया और गाड़ी को भगा ले गया।

कॉन्स्टेबल सड़क पर नीचे गिर गया। जिससे उसके पैर में चोट आई। मथुरादास माथुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। देर शाम शास्त्री नगर पुलिस थाने में यूपी नम्बर की कार के आधार पर चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया।

कार ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल को धक्का मारते हुए गाड़ी को जलजोग चौराहे की तरफ बढ़ाया।
कार ड्राइवर ने कॉन्स्टेबल को धक्का मारते हुए गाड़ी को जलजोग चौराहे की तरफ बढ़ाया।

28 दिन पहले भी कांस्टेबल को घसीटा

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के साथ इस तरह की घटना 28 दिन पहले भी हो चुकी है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के आगे चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल सुनील ड्यूटी पर थे। इस दौरान डीपीएस की तरफ से एक स्कॉर्पियो तेजी से चौराहे की तरफ आई। कॉन्स्टेबल ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका।

कॉन्स्टेबल ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल के रोकने पर भी ड्राइवर नहीं रुका और टक्कर मार दी। इसके बाद कॉन्स्टेबल स्कॉर्पियो के बोनट पर चढ़ गया। ड्राइवर तब भी नहीं रुका और बोनट पर चढ़े कॉन्स्टेबल को लेकर ही भागने लगा।

28 दिन पहले भी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की थी। पुलिसकर्मी ने बोनट पर चढ़कर जान बचाई।
28 दिन पहले भी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की थी। पुलिसकर्मी ने बोनट पर चढ़कर जान बचाई।

Related Articles