[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी महेंद्र गहलोत:बोले-10 से 12 सीट जीते तो अधिकारी फोन उठाने लग जाएंगे,सभापति ने युवा चेहरे को टिकट देने की बात कही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी महेंद्र गहलोत:बोले-10 से 12 सीट जीते तो अधिकारी फोन उठाने लग जाएंगे,सभापति ने युवा चेहरे को टिकट देने की बात कही

सीकर में कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी महेंद्र गहलोत:बोले-10 से 12 सीट जीते तो अधिकारी फोन उठाने लग जाएंगे,सभापति ने युवा चेहरे को टिकट देने की बात कही

सीकर : कांग्रेस के सीकर लोकसभा प्रभारी महेंद्र गहलोत आज सीकर आए। उन्होंने सीकर में सालासर बस स्टैंड पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में सीकर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से वार्ता की। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता को मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर लड़वाने का काम कर रही है। इस दौरान शहर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खां, जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़,गोविंद पटेल,अंकित पारीक, कुलदीप आजाद,रविकांत तिवाड़ी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में सीकर लोकसभा प्रभारी महेंद्र गहलोत ने कहा कि ज्यादातर आदमी राजनीति में लंबा नहीं चल पाते हैं लेकिन शेखावाटी की तो बात ही अलग है। यहां के नेता और कांग्रेस पार्टी दोनों ही मजबूत है। जो कई दशकों से चुनाव जीतते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप हमें प्रभारी कहते हो लेकिन हम तो आपके साथी है जो आपसे फीडबैक लेकर आगे रिपोर्ट के रूप में भेज देते हैं। प्रत्याशी चुनने वाले पार्टी के कार्यकर्ता खुद ही है।

गहलोत ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार केवल लोगों को धर्म और मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ाने में लगी हुई है। आचार संहिता के दौरान सर्किट हाउस तक नहीं खोला गया और अन्य सरकारी कामकाज भी बंद कर दिए गए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तो चुनाव होने के पहले ही अपने प्रत्याशी को मंत्री बना दिया और उसे विभाग भी सौंप दिए। लेकिन जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने भैरोंसिंह को रवानगी दी थी, ठीक उसी तरह इस बार उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को हरा दिया। यदि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 10 से 12 सीट जीत गए तो अधिकारी भी फोन उठाने लग जाएंगे क्योंकि उन्हें पता चल जाएगा कि 4 साल बाद फिर कांग्रेस का राज आने वाला है।

बैठक के दौरान सीकर के नगर परिषद सभापति और कांग्रेस नेता जीवण खां ने कहा कि इस बार प्रदेश में सरकार नहीं बनी है तो सुस्ती नहीं लानी है। पार्टी से हमारा यही निवेदन है कि नौजवान को प्रत्याशी के रूप में भेजें। क्योंकि अब यूथ का जमाना है। हम सब ताकत से लड़ेंगे और अकेली सीकर विधानसभा सीट से 35 से 40 हजार की लीड दिलवाएंगे। सीकर विधायक और कांग्रेस नेता राजेंद्र पारीक ने कहा कि मन में पीड़ा तो तब होती है जब लोकसभा का प्रत्याशी हारता है। अंदर तक मायूसी छा जाती है जो सहन नहीं हो पाती।

Related Articles