झुंझुनूं में पत्नी का गला घोंटकर मारने की कोशिश:शराब पिला कर प्रेस के तार से वारदात की; पत्नी बोली- मैं बेहोश थी, अचानक दम घुटने लगा
झुंझुनूं में पत्नी का गला घोंटकर मारने की कोशिश:शराब पिला कर प्रेस के तार से वारदात की; पत्नी बोली- मैं बेहोश थी, अचानक दम घुटने लगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में पति ने अपनी पत्नी का प्रेस के तार से गला घोंट कर जान से मारने की कोशिश की। पति ने जब हमला किया तब पत्नी बेहोशी की हालत में थी। उसे अब गंभीर हालत में झुंझुनूं से जयपुर रेफर किया है। आरोप है कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई थी, जिससे वह गहरी नींद में थी। मामला झुंझुनूं के छेल्ला नगर का है।
कोतवाल राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। इसके बाद सुबह 3 बजे पीड़िता की छोटी बहन श्वेता ने हमें सोचा दी थी। उसने बताया कि जीजा रविकांत में बहन मीनू शर्मा को जान से मारने की कोशिश की है। मीनू शर्मा के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई जारी है। महिला को उसके पीहर के लोग सुबह चार बजे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। जहां से आज सुबह 8 बजे महिला को चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया।

पत्नी का आरोप- शराब पिलाकर मारने की कोशिश की
पत्नी मीनू शर्मा ने बताया कि वह बगड़ रोड़ स्थित अपने पीहर गई हुई थी। उसका पति रविकांत सैनी शनिवार को ही मुम्बई से आया था। वहां से आने के बाद उसने फोन किया और घर पर आने को कहा। रात 8ः30 बजे अपनी बेटी के ससुराल गई थी। उसके बाद दोनों ने साथ खाना खाया और सो गए। रात 2 बजे के करीब पति ने अचानक मारपीट कर प्रेस के तार से गला घोट दिया। चिल्लाने पर दूसरे कमरे में सो रही उसकी बेटी व सास ने कमरे में आकर छुड़वाया। मीनू शर्मा ने आरोप लगाया है खाने के दौरान उसके पति ने कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाई थी। जिसके बाद उसे होश नहीं रहा और नींद में उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया।
2012 में हुई थी लव मैरिज
मीनू शर्मा और रविकांत सैनी की 2012 में लव मैरिज हुई थी। मीनू झुंझुनूं शहर के बगड रोड़ की रहने वाली है। जबकि रविकांत छेल्ला नगर का रहने वाला है। दो बेटी है, बड़ी बेटी 11 साल की है, जो चौथी कक्षा की स्टूडेंट है। वहीं दूसरी बेटी 8 साल की जो दूसरी कक्षा में पढ़ती है। नीतू शर्मा ने आरोप लगाया है शादी के बाद से ही उसके पति व ननद दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। शादी के दो साल बाद भी पति ने मारपीट की थी। जिसका महिला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।