आलम पशु मेला जहां ऊंट खरीदने आते हैं सैन्य जवान:अलग-अलग राज्यों से आए खरीदार, 3 फरवरी को होगा समापन
आलम पशु मेला जहां ऊंट खरीदने आते हैं सैन्य जवान:अलग-अलग राज्यों से आए खरीदार, 3 फरवरी को होगा समापन

बाड़मेर : बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना खरड गांव में शनिवार को आलम पशु मेले की शुरुआत हुई। एसडीएम, धोरीमन्ना प्रधान, तहसीलदार, मेला प्रभारी सहित अतिथियों ने ध्वजारोहण कर मेले का उद्घाटन किया गया। इस मेले में सैकड़ों की तादाद में ऊंट, घोड़े और पशु बिकने के लिए आते हैं।
इस मेले में पशुओं की खरीदारी के लिए राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से व्यापारी पहुंचते हैं। साथ ही सेना के जवान भी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए ऊंट की खरीदारी करते हैं। मेले में बच्चों के लिए झूले, पशुओं के श्रृंगार सामान सहित बड़ी संख्या में दुकानें भी लगाई गई हैं। मेले का समापन 3 फरवरी को होगा।

1984 से मेले का आयोजन
पूर्व प्रधान मघाराम वाभू ने किसानों की मांग को देखते हुए धोरीमन्ना स्थित खरड़ गांव में पशु मेले की नीव 1984 में रखी गई थी। तब से लगातार हर साल आलम पशु मेले का आयोजन होता है। इस मेले में पशुपालक ऊंट, घोड़े सहित अन्य पशुओं की बिक्री के लिए पहुंचते हैं।
बीते कुछ दिनों से पशुपालक अपने अपने पशु लेकर पहुंच गए हैं और आने एक-दो दिन तक पहुंचेंगे। पशुपालकों को बाहरी राज्यों या जिलों में पशु बेचने के लिए नहीं जाने पड़ा, इसके लिए इस मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला 3 फरवरी तक चलेगा।
शनिवार को प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेन्द्र सिंह सोनी ने पशुपालकों सम्बोधित करते हुए कहा- हमारा देश कृषि प्रधान देश के साथ-साथ पशु प्रधान भी है। आम आदमी की आजीविका चलाने का मुख्य साधन पशु है। हमें पशुओं की रक्षा करनी चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही धोरीमन्ना प्रधान इंदुबाला विश्नोई ने कहा- इस मेले के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान के पशुपालकों को अपने पशु बेचने बाहरी राज्यों में नही जाना पड़ेगा। इस मेले अधिकतर ऊंट बिकने आते हैं। ऊंट हमारी धरोहर हैं। रेगिस्तान के जहाज के नाम से विख्यात हैं। देश की सीमा पर चौकसी करने के लिए फौजी भाइयों के लिए मुख्य साधन है। हमारे राज्य एव जिले विदेशी आकर ऊंट सवारी कर आनंदमय होते हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन भादू और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुलदीप ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मेला प्रभारी बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि पशु मेला 3 फरवरी तक चलेगा। बाहर से आने वाले पशुपालकों के लिए पशुओं के लिए पानी एवं स्वास्थ्य संबंधित उचित व्यवस्था पचायत समिति की तरफ से गई हैं । मोटवी माता मंडल अध्यक्ष केसाराम सुथार ने मेले में पधारे पशुपालकों, किसानों एव व्यपारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा विकास अधिकारी भंवरलाल कालवी, तहसीलदार भागीरथ विश्नोई, थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य वीरेन्द्र बोला ,आदि प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।